एक दिवसीय प्रथम संभाग स्तरीय ग्रेपलिंग मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सेमिनार सम्पन्न
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। प्रथम संभाग स्तरीय ग्रेपलिंग मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन स्थानीय गुजराती समाज गार्डन, देवास में रखा गया। इस शिविर में आगर, शाजापुर, देवास, ग्वालियर, उज्जैन, मंदसौर, आष्टा, सीहोर आदि जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में नितिन बघेल व आकाश डंडोदिया ने प्रशिक्षण देते हुए इस खेल विद्या की बारीकियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह ग्रेपलिंग मार्शल आर्ट खेल आज भारत सरकार में मान्यता प्राप्त खेल है। यह खेल एक प्राचीन भारतीय विद्या है जो वर्तमान समय में भारतीय कुश्ती संघ व खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मान्यता है। उक्त सेमिनार में भारतीय ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव योगेश बघेल, जिला संरक्षक रवि जैन, जिलाध्यक्ष सचिन सोनी, संभागीय सचिव राजीव कोठिया, कोषाध्यक्ष आशीष नरवरे, जिला कोच राजीव चौहान व आतिश माली आदि मुख्य रूप उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी जिले के 80 प्रतिभागियों व ऑफिशियल कोच ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभाविप के प्रांत प्रमुख योगेश रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, सचिन सोनी, सावन कौशल उपस्थित थे। संचालन पूजा यादव ने किया एवं आभार कोच राजीव चौहान ने माना। कार्यक्रम का आयोजन राजीव कोठिया ने किया