रोडवेज बस स्टैंड पर वाटर कूलर प्याऊ का हुआ शुभारंभ

रोडवेज बस स्टैंड पर वाटर कूलर प्याऊ का हुआ शुभारंभ

रोडवेज बस स्टैंड पर वाटर कूलर प्याऊ का हुआ शुभारंभ

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान आसपुर। जिले के आसपुर बस स्टैंड मंगलवार को गंगा देवी व जी टी मेहता की स्मृति में वाटर कूलर प्याऊ का शुभारंभ किया गया। वाटर कूलर प्याऊ का शुभारंभ उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा ने किया। स्वर्गीय गंगा देवी एवं जी ती मेहता गोल की स्मृति में गजेंद्र मेहता गोल ने वाटर कूलर प्याऊ लगवाया जिसकी लंबे समय से मांग थी। इस दौरान डूंगरपुर डिपो मैनेजर भंवर लाल जाट , थानाधिकारी संजय स्वामी, प्रधान केसर देवी मीणा, उप प्रधान सुरेंद्र सिंह रामा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह फतेहपुरा, करणी सेना जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह फतेहपुरा, आसपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील जैन, सचिव रमेश सोनी, आसपुर बस स्टैंड इंचार्ज गीता चौधरी, दिनेश डबरावत, प्रवीण जैन,गजराजसिंह, रमा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि वह गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विजवा माता बस चलाने की मांग , आसपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान एवं उप प्रधान सुरेंद्र सिंह रामा ने डूंगरपुर डिपो मैनेजर से पूर्व में वागड़ के प्रसिद्ध आस्था स्थल विजवा माता धाम से बड़ौदा गुजरात जाने वाली बस को पुणे सुचारू रूप से शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि इस बस के चलने से विजवा माता धाम जाने वाले लोगों को राहत महसूस होगी। पौधारोपण किया इसी दौरान आसपुर बस स्टैंड परिसर में 40 से अधिक अलग-अलग किस्मों की पौधों का पौधा रोपण करते हुए सार संभाल करने की गुहार की।