आदिवासी जनाधिकारी एका मंच राजस्थान ने वनाधिकार कानून के नए संशेधन की प्रतिया जला कर किया विरोध,सौपा ज्ञापन

आदिवासी जनाधिकारी एका मंच राजस्थान ने वनाधिकार कानून के नए संशेधन की प्रतिया जला कर किया विरोध,सौपा ज्ञापन

आदिवासी जनाधिकारी एका मंच राजस्थान ने वनाधिकार कानून के नए संशेधन की प्रतिया जला कर किया विरोध,सौपा ज्ञापन

केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज डूंगरपुर। आदिवासी जनाधिकारी एका मंच राजस्थान ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्री के बाहर वनाधिकर के संशोधन की प्रतिया जलाकर के केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीस मंत्री भूपेंद्र यादव के नाम जिला कलेक्टर सौपा ज्ञापन। आदिवासी जनाधिकार एका मंचा के प्रदेश अध्यक्ष धुलीचंद मीणा ने बताया आज आदिवासियों पर केंद्र में बैठी मोदी सरकार वनसंरक्षण कानून अधिनियम 1980 को संशोधन कर वनों को हमारे देश के पूंजीपतियों व विदेशी कंपनियों को देने के लिए जो संशोधन लाए गए है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इसके पहले के भी ग्राम संभा व आदिवासी के वनाधिकारों को खत्म करने के लिए जो संशोधन लाए जा रहे है। इसके विरोध में आदिवासी जनाधिकार एका मंच द्वारा देशाव्यापी आंदोलन चलाया जा रहे है। जिसके विरोघ में आज कलेक्ट्री के बाहर वनाधिकार संशोधन के प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।