अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद् ने की कार्यवाही
अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद् ने की कार्यवाही
शहर के आरएनटी कॉलोनी में ध्वस्त किया अतिक्रमण
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, डूंगरपुर -
नगरपरिषद ने शनिवार को अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की। नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ के निर्देश पर शनिवार को कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र पाल सिंह राठोड के नेतृत्व में आरएनटी कॉलोनी में सड़क पर गेट लगाकर अतिक्रमण करने पर परिषद द्वारा मय कोतवाली के जब्ते अतिक्रमण को तुड़वाया और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हेतु उसे पाबंद किया। कार्यवाही में परिषद के कनिष्ठ अभियंता अमृत मीणा, दिनेश भोई, दशरथ मीणा, करण सिंह और कोतवाली के जगदीश विश्नोई सहित जाब्ता मौजूद रहा।