आज तुमसर तहसील के सुभाषचन्द्र  बोस शासकीय उपजिल्हा रुग्णालय में मनाया गया "राष्ट्रीय चिकित्सक" दिवस !

आज तुमसर तहसील के सुभाषचन्द्र  बोस शासकीय उपजिल्हा रुग्णालय में मनाया गया "राष्ट्रीय चिकित्सक" दिवस !

KTG समाचार
भंडारा डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
छाया बैस

आज तुमसर तहसील के सुभाषचन्द्र  बोस शासकीय उपजिल्हा रुग्णालय में मनाया गया "राष्ट्रीय चिकित्सक" दिवस !

डॉक्टर एक ऐसा इंसान होता हैं, जो इंसान के रूप में भगवान् होता हैं, हमें कौनसी भी बीमारी या रोग हो जाये तो हम सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते हैं, इसलिए डॉक्टरों के सन्मान में 1 जुलाई 2021को सुभाषचन्द्र  बोस शासकीय उपजिल्हा रुग्णालय तह. तुमसर जिल्हा.भंडारा मे “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस – National Doctors’ Day” मनाया गया जहाँ पर प्रमुख अतिथिगण डॉक्टर अविनाश ख़ूने , प्रदीपजी अग्रवाल , दीपक लूटे और मनोजभाऊ राखड़े ये सभी उपस्थित थे और “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस – National Doctors’ Day” के यादगार के तौर पर रक्तदान शिबीर का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सचिन बालबुधे , डॉ. अनूप कोरडे , डॉ. प्रसाद कारेमोरे , डॉ. नितिन मिसुरकर, डॉ.पल्लवी मिसुरकर, डॉ. सुमित चकोले,
रवी बाळबुधे,निखिल राखडे ,मनोज मोटघरे,संदीप डोये, गणेश कारेमोरे ,मोरेश्वर साठवने ,अवीलाश फुले,सौरभ देशमुख,रोहित शेंडे,महेंद्र अतकरी,योगेंद्र नेमा,विरेंद्र गौरकर,प्रमोद लुटे,हितेश कंगाले,सचिन गिरीपुंजे,प्रशांत जांभूळकर इत्यादि  लोगो ने अपना अमूल्य रक्तदान करके इस शिबिर का मान बढ़ाया