जिलाधिकारी द्वारा लम्पी स्किन डिजीज के दृष्टिगत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल सौराई, वि0ख0 भदैयॉ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

लम्पी स्किन डिजीज के दृष्टिगत गोवंश आश्रय स्थल में स्वच्छता, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जायें-डीएम।

जिलाधिकारी द्वारा लम्पी स्किन डिजीज के दृष्टिगत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल सौराई, वि0ख0 भदैयॉ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर-  29 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल सौराई विकास खण्ड भदैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 349 गोवंश संरक्षित थे, जिसमें 145 नर व 204 मादा पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को पृथक से लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से प्रभावित गोवंशों को रखने के लिये अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिये निर्देश दिये गये। 

     जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश आश्रय स्थल में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा गोवंशों की उचित देखभाल के निर्देश दिये गये। गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि लम्पी स्किन डिजीज के दृष्टिगत गोवंश आश्रय स्थल में स्वच्छता, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गोवंशों में फैलने वाली लम्पी स्किन डिजीज नामक संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु समस्त उपचार किये जायें। गोवंशों के खान-पान हेतु उचित प्रबन्धक किये जाये तथा दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाय। 

 इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दिव्या सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेश सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।