मुखबिर एजेंट से कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर कसेगा शिकंजा

मुखबिर एजेंट से कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर कसेगा शिकंजा

मुखबिर एजेंट से कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर कसेगा शिकंजा

जिले में नवाचार करते हुए मुखबिर एजेंट होंगे सक्रिय स्वास्थ्य विभाग के मुखबिर बन 3 लाख रुपये इनाम पाए

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूंगरपुर। जिले में कन्या भ्रूण हत्या व अवैध भ्रूण लिंग जांच को रोकने के लिए जिले नवाचार करते हुए मुखबिर एजेंट लगाए जाएगे। जिला स्तर पर सक्रिय एजेंट द्वारा कन्या भ्रूण हत्या करने व गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करने वालों की पुख्ता जानकारी व सबूत देने पर मुखबिर योजना के तहत राशि दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में लिंग जांच करने व कन्या भ्रूण की हत्या करने वालों पर शिकंजा कसते हुए नवाचार के रूप में मुखबिर एजेंट सक्रिय किए जाएगे। मुखबिर एजेंट के माध्यम से सूचना सही पाए जाने पर एजेंट को मुखबिर योजना के तहत इनाम के तौर पर दी जाने वाली 3 लाख राशि में से राशि दी जाएगी। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि मुखबिर एजेंट सक्रिय करने का मुख्य उद्देश्य, हमारा जिला अन्य राज्यों की सीमा गुजरात , मध्य प्रदेश से लगता है। ऐसे मे लिंग जांच के गिरोह अन्य राज्य में ले जाकर लिंग जांच व भ्रूण हत्या करते है । इन गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए जल्द विभाग द्वारा मुखबिर एजेंट को सक्रिय किया जाएगा। जिससे की जिले में बेटियों की संख्या को ओर बढाया जा सके। डॉ शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहॉ की आप भी जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए मुखबिर बन इस अभियान का हिस्सा बने। ऐसा कृत्य करने वाले लोगो की जानकारी वाट्सएप नं-9799997795 या टोल फ्री नम्बर 104/108 पर कॉल कर के देवे । आप द्वारा दी सूचना को पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा साथ ही सूचना सही साबित होने पर मुखबिर योजना के तहत इनाम की राशि 3 लाख रुपये दिए जाएगे। मुखबिर की सूचना सत्य होने पर 3 लाख प्रोत्साहन राशि- राज्य सरकार द्वारा संचालित मुखबिर योजना के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों, सेन्टर्स के बारे में सत्य सूचना पर 3 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है जो निम्न प्रकार से दी जाएगी। कुल प्रोत्साहन राशि-3 लाख रुपये, में से मुखबिर को 1 लाख रुपये 1 लाख 50 हजार रुपये गर्भवती महिला को व 50 हजार रूपय गर्भवती महिला का सहयोगी को दिए जाएगे।