गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रशासन गांवो के संग अभियान में आमजन के हो रहे मौक़े पर कार्य-भगोरा

गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रशासन गांवो के संग अभियान में आमजन के हो रहे मौक़े पर कार्य-भगोरा

गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रशासन गांवो के संग अभियान में आमजन के हो रहे मौक़े पर कार्य-भगोरा

:पूर्व सांसद रहे डूंगरपुर विधानसभा के दौरे पर

:ग्राम पंचायत माथु गामड़ा खास शिविर में किए पट्टे वितरण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूंगरपुर। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की अति महत्वकांशी योजना प्रशासन गांवो/शहरों के संग अभियान में आमजन के कार्यो का मौके पर निस्तारण कर उन्हें राहत दी जा रही है जनता को भी जागरूक होकर शिविर स्थलों तक पहुंचना होगा जिससे उनके कार्य यथा समय पूर्ण हो सके यह उदगार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने 22 अक्टूबर को पँचायत समिति डूंगरपुर के ग्राम पंचायत माथु गामड़ा खास में प्रशासन गांवो के संग अभियान में अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार आमजन की सरकार है जिसने कोरोना काल मे भी जनता की हर तकलीफों का पूरा ख़्याल रखते हुए उनके दो वक्त की रोजी-रोटी सहित इस वैश्विक महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रही यही नही पूरे प्रदेश की जनता का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं मोनिटरिंग करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की देखभाल की। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रशासन गांवो/शहरों के संग शिविर में मौके पर 19 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रह कर जनता के कार्यो का मौके पर निस्तारण कर रहे है जिन शिविरों में अधिकारी, कर्मचारी नही पहुंच रहे उस पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मत्वपूर्ण शिविर में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। शिविर में उप जिला प्रमुख श्रीमती सुरता परमार, डूंगरपुर पँचायत समिति प्रधान श्रीमती कांता कोटेड, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, पटवारी,सरपँच आदि उपस्थित रहे जिन्होंने पट्टो का वितरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, भूमि रूपांतरण, मुख्यमंत्री आवासीय योजना, कोरोना टीकाकरण आदि कार्यो का मौक़े पर निस्तारण किया।