मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्राप्त शिकायतों का हुआ निस्तारण
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्राप्त शिकायतों का हुआ निस्तारण
सात शिकायतकर्ता के लाभार्थियों मिली राहत KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर ।कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के बावजूद निशुल्क इलाज न करने वाले निजी अस्पतालों को अब मरीजों से ली की गई राशि लौटानी पड़ेगी इसके लिए श्री कृष्णपाल सिंह चौहान अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय डूंगरपुर की अध्यक्षता में ’’जिला स्तरीय परिवेदना निस्तारण समिति’’ में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर डॉ॰राजेष शर्मा, अति॰मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(पक) डॅूगरपुर डॉ॰विपिन मीणा तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना डॉ॰ दिनेश कुमार यादव एवं, न्यु इंडिया इन्शुरन्स श्री बंशीलाल मीणा, झील मल्टी स्पेषीय हॉस्पिटल सागवाड़ा के प्रतिनिधि तथा सम्पर्क पोर्टल के परिवादी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सात शिकायत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत हॉस्पिटल के द्वारा लाभार्थी से राशि ली गई। जिसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई और ली गई राशि लौटाने के निर्देष दिये जिसमें झील मल्टीस्पेषीय हॉस्पिटल सागवाड़ा जिसका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में एम्पेन्लमेन्ट दिनांक 11 मई 2021 से होने के कारण झील हॉस्पिटल में कोविड-19 एवं म्यूकरमॉयकोसिस के उपचार के हेतु दिनांक 11 मई 2021 से 30 जून 2021 तक भर्ती रहे मरीजो से ली गई राशि का पैकेज के अनुसार पुनः भुगतान करने का निर्देश दिया गया व यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी मरीज चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत है दिनांक 11 मई 2021 से 30 जून 2021 तक झील हॉस्पीटल में भर्ती रहा हो उन्हे भी झील हॉस्पिटल कोविड-19 एवं म्यूकरमॉयकोसिस के पैकेज के अनुसार मरीजों के खाते में भुगतान करना होगा बैठक में उपस्थित सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज 07 परिवादीयों को तीन दिवस में मरीजो के खाते में भुगतान करवाने का भी निर्देष दिया गया।