कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, जिले में आज आये कोरोना के 152 केस, झाबुआ शहर में सर्वाधिक 62 संक्रमित..
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, जिले में आज आये कोरोना के 152 केस, झाबुआ शहर में सर्वाधिक 62 संक्रमित..
अनिल प्रजपात @ झाबुआ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जिले में हर दिन बढ़ रहा है, आज आयी सूची में जिले में कुल 152 संक्रमित पाए गए, जिसमें झाबुआ शहर में 62, थांदला में 22, पेटलावद में 16, मेघनगर में 23 , कल्याणपुरा में 11, पारा में 7, रामा में 2 और राणापुर में 9 संक्रमित पाए गए। झाबुआ KTG समाचार विनम्र आग्रह करता है कि कहीं भी जाएं तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं , किसी भी सामान को हाथ लगाने के बाद अपने हाथों को सेनीटाइज जरूर करें, सामाजिक दूरी का पालन करें और अगर अब भी आपने टीकाकरण नहीं करवाया हैं तो जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं क्योंकि यह आपके और आप से जुड़े लोगों के लिए बेहद आवश्यक है।