कोविड टीकाकरण का दूसरा महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये अनिवार्य है टीकाकरण, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिये निर्देश

कोविड टीकाकरण का दूसरा महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये अनिवार्य है टीकाकरण, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिये निर्देश
कोविड टीकाकरण का दूसरा महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये अनिवार्य है टीकाकरण, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिये निर्देश

कोविड टीकाकरण का दूसरा महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये अनिवार्य है टीकाकरण, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिये निर्देश

KTG samachar.ujjain (m.p)

.ujjain ripoter shekhar parmar

उज्जैन 21 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार 21 अगस्त को भोपाल मंत्रालय से क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेकर प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद, क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य, आयुक्त, कलेक्टर आदि को निर्देश दिये कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का दूसरा महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के समस्त व्यक्ति दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कोरोना के टीकाकरण अभियान को सफल बनाकर जिन व्यक्तियों ने टीका नहीं लगाया है उन्हें टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जाये। टीकाकरण महाअभियान का प्रत्येक जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार हो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे डोंडी पिटवाने हेतु सम्बन्धितों को दिशा-निर्देश दिये जायें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान संचालित होगा। इसके लिये वृहद पैमाने पर जन-जागृति के उद्देश्य से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से टीकों के लाभ, द्वितीय डोज की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाये। महाअभियान में धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, शासकीय, अशासकीय स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त कर वातावरण निर्माण करने के साथ-साथ प्रमुख-प्रमुख व्यक्तियों की अपील भी जारी कराई जाये। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के जिला प्रभारी मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे उक्त तिथि में चलाये जाने वाले अभियान के दौरान अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में उपस्थित रहकर अभियान को सफल बनायें। बारिश के मौसम में डेंगू जैसी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम हेतु भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। सात सितम्बर को एक साथ पुन: राशन वितरण का कार्य किया जायेगा। इसकी भी अभी से तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षा बन्धन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

वीसी के प्रारम्भ में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मोहम्मद सुलेमान ने पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिलों की कोरोना टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि द्वितीय महाअभियान को सार्थक एवं अन्य तकनीक का उपयोग करते हुए द्वितीय डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को एसएमएस, टेलीफोन, ऑडियो मैसेज के माध्यम से सन्देश पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इसमें कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ-साथ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के व्यक्तियों का सहयोग लिया जायेगा।

प्रदेश में टीकाकरण कार्य की अच्छी स्थिति होने पर प्रशंसा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के दौरान कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान जिन जिलों में अच्छा कार्य हो रहा है, उनकी प्रशंसा की। प्रशंसा करने वाले जिलों में इन्दौर, उज्जैन, सीहोर हैं।

वीसी के दौरान उज्जैन से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री पारस जैन, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार आदि उपस्थित थे। वीसी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

क्रमांक 2563 उज्जैनिया/जोशी