सांसद ने कहा राज्य सरकार की कार्यशैली से जनता में डर ओर मन में सवाल है इसका उत्तर कौन देगा
घटना स्थल की साफ सफाई पीड़िता की भावनाओं के साथ अमानवीय कृत्य है सांसद महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि राजस्थान सरकार सीबीआई से डर गई सबूतों को मिटाने का हर संभव प्रयास किया गया
सांसद ने कहा राज्य सरकार की कार्यशैली से जनता में डर ओर मन में सवाल है इसका उत्तर कौन देगा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर निर्भया प्रकरण में घटना स्थल साफ सफाई को लेकर सांसद ने की प्रतिक्रिया व्यक्त अलवर । अलवर में निर्भया प्रकरण में घटना स्थल पर साफ सफाई को लेकर सांसद ने विरोध करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली से जनता में डर ओर मन में सवाल हैं । जिसका उत्तर कौन देगा । उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य की सरकार की तालिबानी सोच उजागर हो रही हैं । घटना स्थल की साफ सफाई पीड़िता की भावनाओं के साथ अमानवीय कृत्य है । सांसद महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि राजस्थान सरकार सीबीआई से डर गई है इसलिए सबूतों को मिटाने का हर संभव प्रयास किया गया है । राहुल गांधी ओर प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईश्वर ना करें ऐसी हैवानियत किसी भी बेटी के साथ हो लेकिन यदि किसी समुदाय विशेष के साथ या भाजपा शासित राज्य की घटना होती तो राहुल गांधी ओर प्रियंका गांधी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके होते और परिवार को दिलासा दे रहे होते । उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रकरण से उन्हें कोई सरोकार नहीं है इसलिए दिन प्रतिदिन घटना और जांच को भटकाने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा चुके हैं । आज कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से जनता के मन में डर और सवाल है कि पीड़िता भी जीवित वापस आ पायेगी या नहीं । अब घटना का एकमात्र सबूत वहीं शेष मात्र है । उन्होंने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं सरकार मामला दबाने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है । सरकार के इशारे पर पहले प्रशासन ने वीडियो जारी किया फिर दुष्कर्म की घटना से इनकार किया और अब घटना स्थल पर साफ सफाई कर हर तरह से सबूतों को मिटाने का प्रयास किया ।