नगर परिषद में सभापति की कुर्सी को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है

सभापति मुकेश कुमार सारवान और उपसभापति देवेंद्र कौर का 60 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है उप सभापति पद से निलंबित भाजपा के घनश्याम गुर्जर को कार्यवाहक सभापति मान लिया

नगर परिषद में सभापति की कुर्सी को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान

नगर परिषद में सभापति की कुर्सी को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है । सरकार की ओर से मनोनीत कार्यवाहक सभापति मुकेश कुमार सारवान और उपसभापति देवेंद्र कौर का 60 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है । फिलहाल नगर परिषद का कोई धणी धोरी नहीं है । इसी के चलते शुक्रवार को भाजपा पार्षदों ने हाईकोर्ट के स्टे के बाद उप सभापति पद से निलंबित भाजपा के घनश्याम गुर्जर को कार्यवाहक सभापति मान लिया । इतना ही नहीं भाजपा पार्षदों ने सभापति कक्ष के बाहर कुर्सी लगाकर गुर्जर को विराजमान करवाया । इस दौरान भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सतीश यादव सहित अन्य भाजपा पार्षदों व समर्थकों ने गुर्जर का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया । नेता प्रतिपक्ष सतीश यादव ने कहा कि नगर परिषद में सभापति व उपसभापति की सीट रिक्त है । इसके चलते जनता के कामकाज नहीं हो पा रहे है । लोगों की समस्याओं को देखते हुए गुर्जर को सभापति मानकर कामकाज शुरू कर दिया गया है । इधर परिषद में सभापति कक्ष पर फिलहाल ताला लगा है । भाजपा पार्षदों ने सभापति कक्ष के बाहर ही कुर्सी लगाकर व सभापति की नेम प्लेट लगा गुर्जर को बैठाया है ।