युवा ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को ज्ञापन सौंपा
असामाजिक तत्वों ने मंगल विहार स्कीम नं .5 मंदिर के पुजारी रवि गोस्वामी के साथ मारपीट की घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पीड़ित परिवार ने आरोपियों के फुटेज भी पुलिस को सौंपे है
युवा ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को ज्ञापन सौंपा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर मंगल विहार कॉलोनी में 26 फरवरी को हुई पुजारी के साथ मारपीट प्रकरण को लेकर युवा ब्राह्मण सभा का प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा । इस ज्ञापन में कहा गया है कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगल विहार स्कीम नं .5 मंदिर के पुजारी रवि गोस्वामी के साथ मारपीट की । जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है । घटना की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई । जिसकी जांच मुकेश कुमार कर रहे है लेकिन घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है । पीड़ित परिवार ने आरोपियों के फुटेज भी पुलिस को सौंपे है उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से समाज में रोष है । ज्ञापन के माध्यम आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई है । अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में शिवचरण कमल निहालचंद मेघवाल जगराम पहलवान रामबाबू शर्मा विशाल शर्मा अंकित कौशिक खेमचंद शर्मा नरेंद्र सोंकरिया चद्रंशेखर सोनी किशन शर्मा विजय यादव अंकुर चौधरी आदि शामिल रहे ।