आदिवासी समाज के लोगो ने नागल प्यारीवास दौसा मीना हाईकोर्ट मे हर्षोल्लास से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना के सानिध्य मे मनाया विश्व आदिवासी दिवस

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मे अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम ने अलग से एक लाख ग्यारह हजार रुपए भामाशाह के रूप मे दिये

आदिवासी समाज के लोगो ने नागल प्यारीवास दौसा मीना हाईकोर्ट मे हर्षोल्लास से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना के सानिध्य मे मनाया विश्व आदिवासी दिवस
मीडियाकर्मी महेश चन्द मीना
आदिवासी समाज के लोगो ने नागल प्यारीवास दौसा मीना हाईकोर्ट मे हर्षोल्लास से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना के सानिध्य मे मनाया विश्व आदिवासी दिवस
आदिवासी समाज के लोगो ने नागल प्यारीवास दौसा मीना हाईकोर्ट मे हर्षोल्लास से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना के सानिध्य मे मनाया विश्व आदिवासी दिवस

आदिवासी समाज के लोगो ने नागल प्यारीवास दौसा मीना हाईकोर्ट मे हर्षोल्लास से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना के सानिध्य मे मनाया विश्व आदिवासी दिवस

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रैणी अलवर विश्व आदिवासी दिवस देश के विभिन्न राज्यो मे विभिन्न जगह पर मनाया गया लेकिन पूरे देश के अनेक प्रान्तो से आदिवासी समाज के लोग राजस्थान के दौसा जिले के नागल प्यारीवास मे बहुत बडे जन समुदाय के रूप मे बडी संख्या मे एकत्रित हुए और बडे ही हर्षोल्लास से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना व दौसा विधायक मुरारी लाल मीना के नेतृत्व मे मनाया गया। इस कार्यक्रम मे लाखो की तादाद मे आदिवासी समाज के लोग आए तथा मीना लोक गीत ढाचा पद गायन कलाकारो के द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम मे किरोड़ी लाल जिन्दाबाद के लगातार नारे लगते रहे। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना टीटोली टोल प्लाजा से नागल प्यारीवास तक कार्यक्रम मे बैलगाड़ी लेकर पहुंचे तो दर्शक प्यार से विभोर हो गए तथा बाबा नाम से किरोड़ी लाल के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। इस विश्व आदिवासी दिवस समारोह मे भामाशाह के रूप मे अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीना ने नागल प्यारीवास मीना हाईकोर्ट निर्माण कार्य मे 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिया तथा चेयरमैन मीना ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए अलग से इस कार्यक्रम मे सहयोग राशि के रूप मे दान किए। यह आदिवासी दिवस हर वर्ष इसी नागल प्यारीवास मे मनाया जाता है जिसमे लाखो की संख्या मे हर साल आदिवासी भाग लेते है इस वर्ष तो राज्य सरकार ने भी पूरी तरह से आदिवासी दिवस के रूप मे अवकाश घोषित कर दिया है ।