शहीद हवलदार कल्लू सिंह ने विधानसभा निहाल पुरा गांव का किया नाम रोशन

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने शहीद की प्रतिमा पर माला अर्पण की

शहीद हवलदार कल्लू सिंह ने विधानसभा निहाल पुरा गांव का किया नाम रोशन
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान
शहीद हवलदार कल्लू सिंह ने विधानसभा निहाल पुरा गांव का किया नाम रोशन

शहीद हवलदार कल्लू सिंह ने विधानसभा निहाल पुरा गांव का किया नाम रोशन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

श्रम राज्य मंत्री जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा के गांव नाहरपुर में शहीद हवलदार कल्लू सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण कर अनावरण किया । उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिक देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर हमेशा तत्पर रहते हैं । उनकी वजह से ही आज हम सब चैन की सांस ले पा रहे हैं । उनके अदम्य साहस और पराक्रम को देश कभी नहीं भूला सकता है । उन्होंने कहा कि वे हर पपरिवाररिस्थिति को अपने अनुकूल ढालकर सीमाओं पर मुश्तेदी से तैनात होकर हमारी सुरक्षा करते हैं । उन्होंने कहा कि हवलदार कल्लू सिंह की स्मृति में उनके पैतृक गांव नाहरपुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है जिससे स्थानीय लोगों को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की प्रेरणा मिलती रहेगी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के परिवार के सहयोग के लिए पूर्णरूप से प्रतिबद्ध है । गौरतलब है कि हवलदार कल्लू सिंह 19 वीं बटालियन जाट रेजिमेन्ट में कार्यरत थे जिनकी 24 जून को ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूकने के कारण मौत हो गई थी । हवलदार कल्लू सिंह की मृत्यु की खबर से परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। वे अपने पीछे मां पत्नी सहित दो बच्चों वाले भरेपूरे परिवार को छोडकर चले गए । इस दौरान सरपंच मंगल सिंह हिम्मत सिंह चौधरी बिमला देवी करण सिंह चौधरी निहाल सिंह प्रमोद मंगतूराम चौधरी वीर सिंह राहुल गुलाब देवी राजेश्वरी प्रिन्स यश सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।