डिजिटल सदस्यता अभियान हेतु जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन हुई
डिजिटल सदस्यता अभियान हेतु जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन हुई
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज
डूंगरपुर।कोंग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के राजस्थान के प्रदेश ए आर ओ श्री राजेंद्र सिंह जी कुंपावत की मुख्य आतिथ्य में एवं राजस्थान प्रदेश युवक कोंग्रेस अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेशजी घोगरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में प्रदेश ए आर ओ श्री राजेंद्र सिंह जी कुंपावत ने बैठक में डिजिटल सदस्यता अभियान की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 2 पीयूसी एवं 7 चीफ इन रोलर होंगे।चीफ इन रोलर प्रत्येक बूथ पर दो इनरोल बनाएंगे एवं इनरोल अपने बूथ पर सदस्य बनाएंगे सदस्यता अभियान में डूंगरपुर जिले में 50,000 सदस्य बनाने का टारगेट पीसीसी द्वारा दिया गया है जिसे जिले के 2030 एंन रोलर चीप एंन रोलर एवं पीयूसी मिलकर के पूरा करेंगेबैठक को डूंगरपुर विधायक गणेश जी घोगरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमदजी खान पूर्व विधायक लाल शंकर घटिया बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत, ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा, बिछीवाड़ा ब्लाक अध्यक्ष कृष्णराज सिंह ने संबोधित किया ।संचालन ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा ने किया।कार्यक्रम में राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पीआरओ हरियाणा ताराचंद भगोरा, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान, पूर्व विधायक लाल शंकर घटिया, पूंजीलाल परमार, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड, ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा, कृष्णा राज सिंह, सुरेश पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, पूर्व प्रधान मंजुला देवी रोत ,मीनाक्षी परमार, वरिष्ठ नेता केवलराम कोटेड, खातुराम बागड़िया,रूपशंकर त्रिवेदी, सुखदेव यादव, योगेश कोटडिया ,मस्तुक मलिक, मोहम्मद अनीस, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सईद इक़बाल,लखन देवानी, अभिलाष बगड़िया भगवती प्रसाद पंडया, नीलेश पटेल, भरत भट्ट, रिजवान क़ुरैशी, पार्षद गोपाल गांधी, जवाहर लाल पंचाल, मोहम्मद यूनुस, सरोज जोहियाला, भरत उपाध्याय, प्रवीण गमेती, फमल हुसैन मलिक, मोहम्मद सादिक, राजेन्द्र मनात, बसंत लाल, मुकेश अहारी, महिपाल अहारी, विनोद डामोर, अनीस अहमद मलिक, शाहिद बग्गा मगनलाल मोर विजय पाटीदार रोशन राम और प्रवीण खराड़ी कालूराम खराड़ी थावरा खराड़ी, कैलाश मीणा, हरीश कुमार, गजेंद्र बामणिया दूल्हा भाई कन्हैयालाल खराड़ी, गौरीशंकर , रामजीलाल डामोर, बाबूलाल डामोर, लक्ष्मण लाल डामोर,निखिल चौबीसा,बंसीलाल नाइ, अमृतलाल मनात,हरीश मनात आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।