मध्यप्रदेश मे पहली लेब जहां होंगी मेडिकल उपकरणो की टेस्टिंग व् रिपेयरिंग इंदौर मे

इंदौर में होगी मेडिकल उपकरणों की टेस्टिंग-रिपेयरिंग, 250 अस्पतालों के 80 हजार इक्विपमेंट जल्द ठीक होंगे; मरीजों के इलाज का इंतजार कम होगा

मध्यप्रदेश मे पहली लेब जहां होंगी मेडिकल उपकरणो की टेस्टिंग व् रिपेयरिंग इंदौर मे

            KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

काेविड के दाैर में हेल्थ सेक्टर के लिहाज से यह अच्छी खबर है। एसजीएसआईटीएस (श्री गाेबिंदराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस) में अप्रैल से प्रदेश का पहला सेंटर फॉर मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नाेलॉजी शुरू हो रहा है। इससे इंदाैर के 250 से ज्यादा अस्पतालाें में उपयोग हो रहे 500 से ज्यादा तरह के करीब 80 हजार इक्विपमेंट की टेस्टिंग, रिपेयरिंग और कैलिब्रेशन यहीं पर की जा सकेगी।इस लैब में सर्टिफिकेशन भी हाेगा। इसका फायदा यह होगा कि किसी मशीन में कोई खराबी आने पर संबंधित कंपनी के इंजीनियर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तत्काल इनका सुधार हो सकेगा। बुलाने पर लैब के इंजीनियर भी मौके पर पहुंच जाएंगे। चार्ज भी बहुत कम लगेगा। इस सेंटर की मान्यता के लिए संस्थान में एनएबीएल (नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार) की टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है।

मेडिकल स्टाफ के लिए इलेक्ट्रिक सेफ्टी अवेयरनेस प्राेग्राम भी

सेंटर फॉर मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नाेलॉजी के लिए संस्थान बायाेमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग में शुरू हाेगा। उसके बाद विभाग के विशेषज्ञ अस्पतालाें में उपयाेग किए जाने वाले मेडिकल इक्विपमेंट की रिपेयरिंग एंड टेस्टिंग व कैलिब्रेशन कर सकेंगे। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आरके सक्सेना कहते हैं कि यहां अस्पतालाें में काम करने वाले स्टाफ के लिए इलेक्ट्रिक सेफ्टी अवेयरनेस प्राेग्राम भी चलाया जाएगा।

सोलर-नॉन सोलर पंप की टेस्टिंग शुरू, नई डिजाइन पर भी होगा काम

एसजीएसआईटीएस में 25 साल बाद फिर से सोलर, नॉन सोलर बेस्ड पंप की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रकार के पेपर्स की हाेस्टिंग भी हाेगी। संस्थान के सेंटर फॉर इनाेवेशन डिजाइन एंड इंक्यूबेशन के समन्वयक प्राे. अपूर्व गायवक बताते हैं कि इस सेंटर पर ही विभिन्न तरह के पंप पर रिसर्च हाेगी।

नई डिजाइन पर भी काम करेंगे। इंदाैर व पीथमपुर औद्याेगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में पंप, सबमर्सिबल पंप बनाने वाली छाेटी-बड़ी कंपनियां हैं। उनके लिए पंप की क्षमता व अन्य दावाें की टेस्टिंग के लिए यह सेंटर बेहद अहम साबित हाेगा।