अडिशनल एसपी अरुण माच्या का तबादला होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया
एसपी शांतनु कुमार ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि अपराध को समूल नष्ट कर दिया जाएगा उद्योगपतियों का भी पुलिस के साथ बराबर का सामंजस्य एवं सहयोग बना रहना चाहिए
अडिशनल एसपी अरुण माच्या का तबादला होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
भिवाड़ी अलवर राजस्थान भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग असोसिएशन के सभागार में नए एसपी शान्तनु कुमार सिंह के स्वागत में एवं अडिशनल एसपी अरुण माच्या का तबादला होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान बीएमए पदाधिकारियों ने एसपी शांतनु कुमार सिंह व अडिशनल एसपी अरुण माच्या का साफा व फूलों की माला नवाजी से भव्य स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम में आए भिवाड़ी के अनेक उद्योगपतियों ने दोनों ही अधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया । बीएमए के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा की एडिशनल एसपी का भिवाड़ी उद्योगपतियों को बहुत ही सराहनीय सहयोग मिला जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं आई साथ ही भिवाड़ी में पनप रहे अपराध को भी कंट्रोल करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है । भिवाड़ी के उद्योगपति नए एसपी शांतनु कुमार सिंह से भी इसी तरह की उम्मीद करते हैं । कार्यक्रम के दौरान एसपी शांतनु कुमार ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि भिवाड़ी के अंदर अपराध को समूल नष्ट कर दिया जाएगा एवं उद्योग इकाइयों के संचालन में उद्योगपतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी लेकिन उद्योगपतियों का भी पुलिस के साथ बराबर का सामंजस्य एवं सहयोग बना रहना चाहिए ।