नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव समारोह आयोजित
संस्कृति समाज की प्राणवायु, इसे सहेजना हम सबका दायित्व - सांसद श्री सोलंकी
नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव समारोह आयोजित
संस्कृति समाज की प्राणवायु, इसे सहेजना हम सबका दायित्व - सांसद श्री सोलंकी
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । संस्कृति समाज की प्राणवायु है। इसे सहेजना हम सबका दायित्व है। जो समाज और देश अपनी संस्कृति को संरक्षित रखता है। वह खुद भी संरक्षित रहता है। हमारे देश की संस्कृति को विक्रत करने के अनेकानेक प्रयास हुए, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। युवा वर्ग का दायित्व है कि वह इस दिशा में संकल्पित हो और ठोस प्रयत्न करें। उक्त उद्गार सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किए। श्री सोलंकी नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने अमृत काल के पंचप्रण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों के अथक प्रयासों से प्राप्त आजादी को बनाए रखना और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देना हर युवा का दायित्व होना चाहिए। समारोह में देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेश यादव एवं श्री राजीव खंडेलवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर आयुष विभाग, एनआरएलएम, आरसीटी ने अपने क्रियाकलापों से संबंधित स्टाल भी प्रदर्शित किए। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा केंद्र सरकार के 09 साल पर केंद्रित प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर आयोजित की गई। नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक अरविंद श्रीधर ने युवा उत्सव के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उत्सव के तहत आयोजित विभिन्न विधाओं के विजेता
समूह नृत्य में प्रथम मृगनयनी ग्रुप कन्नौद, द्वितीय युनिवर्सल डांस ग्रुप देवास एवं तृतीय साइंस कॉलेज ग्रुप देवास रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्वाति राजपूत, द्वितीय दिव्या चौधरी एवं तृतीय रिंकु रही। कविता पाठ में प्रथम धीरज साहा द्वितीय सुमित मंडलोई एवं तृतीय सोनाली मालवीय रही। मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम साहिल चावड़ा, द्वितीय प्रियंका सुर्यवंशी एवं तृतीय हर्ष रहा। चित्रकला में प्रथम तनिष ईवने, द्वितीय सोहेल मंसुरी एवं तृतीय प्राची गौर रही। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री अनिल जैन ने किया।