kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
छात्र हित में अभाविप की मांग स्वीकार, लॉ कॉलेज में एलएलएम कोर्स को मिली मान्यता
देवास। अभाविप की छात्रहित में एक ओर जीत हुई है। लॉ कॉलेज में एलएलएम कोर्स को मान्यता मिली है। नगर मंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले के एकमात्र शासकीय लॉ कॉलेज में एलएलएम कोर्स शुरू करने की मांग को लेकर कई वर्षों से लगातार आंदोलन/प्रदर्शन किए जा रहे थे्र, जिससे कि एलएलएम कोर्स हेतु देवास जिले के विद्यार्थियों को अन्य जिलों में नही जाना पड़े। क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक के साथ अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था और क्षेत्रफल की दृष्टि से भी इतने बड़े जिले होने के कारण देवास को अपने युवा विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा प्राप्त करने हेतु आवश्यक सुविधा मुहैया होना चाहिए। इस संबंध में देवास के स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिसमे विधायक/सांसद महोदय को दिनांक 7/4/21 को अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत भी करवाया था। शुक्रवार को सभी के सहयोग से अभाविप की मांग पर एलएलएम कोर्स प्रारंभ हो रहा है जो कि छात्र हित में अभाविप की एक नैतिक जीत है, क्योंकि एलएलएम कोर्स की मांग सर्वप्रथम अभाविप द्वारा ही उठायी गयी थी और समय-समय पर हुए आंदोलन विद्यार्थियों के सकारात्मक प्रयासों का यह परिणाम है कि देवास जिले को कानूनी शिक्षा के अंतर्गत एलएलएम जैसा कोर्स मिला है।
संलग्र:- अभाविप द्वारा पूर्व में एलएलएम कोर्स को लेकर सांसद और विधायक को दिए गए ज्ञापन की प्रति।