गोपालपुर में हुआ तीतर दंगल का आयोजन
गोपालपुर में हुआ तीतर दंगल का आयोजन
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में सलोन तहसील के विकासखंड डीह मैं संतोषी माता के निकट गोपालपुर गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भीसंक्रांति के पावन अवसर पर विशाल मेला एवं तीतर दंगल का आयोजन किया गया जिसमें काफी दूर से लोग अपने-अपने तीतर लड़ने के लिए लेकर आए
बताते चलें की संतोषी माता के निकट बाग में करीब 100 साल से यह मेला प्रतिवर्ष लगता है इसमें बहुत दूर-दूर से लोग मेला देखने के लिए आते हैं इसमें तीतर दंगल के साथ-साथ तीतर की खरीद व बिक्री भी की जाती है जिसमें हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश राजस्थान तक के तीतर प्रेमी आते हैं और दंगल का लुफ्त लेते हैं जिसमें रविवार को 100 से ज्यादा तीतर लड़े और 10000 तक के तित्रों की खरीदी व बिक्री हुई
मेला कमेटी के अध्यक्ष रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि आज के 100 साल पहले उनके दादा प्रभु दयाल ने इस मेले का शुभारंभ किया था तब से आज तक यह मेला अनवरत चल रहा है वही ग्राम सभा गोपालपुर के ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह का कहना है कि यह मेल हमारे गांव की विरासत है यह मेला ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा