शहर के शहीद स्मारक पार्क में श्री कृष्णा कल्याण सेना की ओर से शहीदों दी श्रद्वाजंलि की अर्पित

शहर के शहीद स्मारक पार्क में श्री कृष्णा कल्याण सेना की ओर से शहीदों दी श्रद्वाजंलि की अर्पित

शहर के शहीद स्मारक पार्क में श्री कृष्णा कल्याण सेना की ओर से शहीदों दी श्रद्वाजंलि की अर्पित

केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज
डूंगरपुर। शहर के शहीद स्मारक पार्क में श्री कृष्णा कल्याण सेना की ओर से पुलवामा में शहीद हुए 44 भारतीय सैनिको को दी श्रद्वाजंलि अर्पित । श्री कृष्णा कल्याण सेना के संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि 14 फरवरी का दिन देश को दहला देने वाला दिन था। पुलवामा में हमारे 44 भारतीय सैनिको पर हमले से पूरे देश में शोक की लहर छा गई थी। भारतीय सुरक्षा बल पर इस तरह आतंकी हमले में सभी देशवासियों के मन में ज्यावा उठ रही थी। भारतमाता की रक्षा में देश के 44 सैनिको ने अपने प्राणों की आहुति दी थी वीरों की याद में श्री कृष्णा कल्याण सेना के नन्हों बालको ने शहीदों के याद में कविता का गान कर शहीदों को नमन कर श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस मौके पर नरेश बांसड, राहुल रोत, यशवंत परमार, गजेंद्र खराडी, कैलाश हिराता, रवीना बलात, पायल परमार, निलपा आमलिया सहित कई छोटे बच्चों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।