कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित ।
आगामी त्यौहारों पर प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी । देवास में 26 से 28 सितम्बर तक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गौरव दिवस । 26 सितम्बर को भजन संध्या,महाआरती, 27 सितम्बर कों चुनरी यात्रा एवं 28 सितम्बर को होगा कन्या भोजन।
कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित ।
आगामी त्यौहारों पर प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी ।
देवास में 26 से 28 सितम्बर तक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गौरव दिवस ।
26 सितम्बर को भजन संध्या,महाआरती, 27 सितम्बर कों चुनरी यात्रा एवं 28 सितम्बर को होगा कन्या भोजन।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । जिले में आगामी समय में श्री नवदुर्गा उत्सव, नवदुर्गा विसर्जन समारोह, दशहरा एवं मिलाद-उन-नबी तथा अन्य त्योहारों के दौरान शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, शहर काजी श्री नोमान अहमद अशरफी, श्री सुभाष शर्मा, श्री मनोज राजानी सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा पिछले दिनों सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके मनाये गये है। आगामी त्योहार भी शांति व आपसी भाईचारे से मिलजुलकर मनाये। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से व्यवस्थाओं में प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा की है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि 26 सितम्बर से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। नवरात्रि पर प्रदेश भर से लाखों श्रद्धालु माताजी के दर्शक के लिए आयेंगे। नवदुर्गा समिति मण्डल नवरात्रि के दौरान अस्थाई कनेक्शन लें, संबंधित एसडीएम और पुलिस से अनुमति ले। जिससे व्यवस्थाओं में आसानी हो। लाउड स्पीकर के उपयोग में नियमों का पालन किया जाये। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि नवरात्रि पर मूर्ति विसर्जन निर्धारित स्थल पर ही करें। प्रशासन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेहतर व्यवस्थाएं की जायेगी।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि देवास में 26 से 28 सितम्बर तक गौरव दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। नगर गौरव दिवस पर महाआरती, भजन संध्या, दीपोत्सव, चुनरी यात्रा, कन्या पूजन/कन्या भोजन, रंगारंग खेल उत्सव का होगा आयोजन। नवरात्रि पर हर साल गौरव दिवस मनाया जायेगा। गौरव दिवस में शहरवासी, सामाजिक संगठन बढ़चढ़ भाग लें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि देवास नगर गौरव दिवस में 26 सितम्बर को पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती एवं भजन संध्या होगी। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार उदित नारायण आएंगे। शहर में दीपोत्सव मनाया जायेगा। जिसमें प्रत्येक घर में पांच दीपक जलाये जायेंगे। 27 सितम्बर को विकास नगर स्टेण्डियम से माता टेकरी शंख द्वार तक चुनरी यात्रा निकाली जायेगी। चुनरी यात्रा में 50 हजार से अधिक शहरवासी शामिल होंगे। सभी लाल रंग के वेशभूषा में रहेंगे। 28 सितम्बर को पुलिस परेड ग्राउंड 51 सौ कन्याओं को भोजन कराया जायेगा।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों द्वारा बैठक में दिए गए सुझावों पर विचार कर त्योहारों के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी ताकि आमजनों को कोई कठिनाई न हों।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि इस वर्ष भण्डारों पर रोक नहीं है। समितियां/आयोजक ऐसे जगह भण्डारे लगाए जहां ट्राफिक व्यवस्था न बिगडे। श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। पुलिस विभाग प्रतिवर्ष अनुसार संपूर्ण नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं भीड़भाड़ प्रबंधन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जायेंगे। सभी नागरिक भाईचारे की भावना से त्यौहार मनायें।