करसुआ राजा स्कूल में अनुशासन हीन छात्र को प्राचार्य ने किया निष्कासित

करसुआ राजा स्कूल में अनुशासन हीन छात्र प्राचार्य ने किया निष्कासित

करसुआ राजा स्कूल में अनुशासन हीन छात्र को प्राचार्य ने किया निष्कासित
करसुआ राजा स्कूल में अनुशासन हीन छात्र को प्राचार्य ने किया निष्कासित

करसुआ राजा स्कूल में अनुशासनहीनता छात्र को प्राचार्य ने किया निष्कासित

   Ktg समाचार सिंगरौली नरेंद्र जी का रिपोर्ट

                               

*शिक्षा से हो रहा है खिलवाड़*

#शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करसुआ राजा# में आप सब को ज्ञात होगा कि दिनोंदिन शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है किसी भी तरह का शिक्षा का कार्य शैली सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है क्योंकि पहले की तरह गुरु शिष्य का नहीं बल्कि दोस्त की तरह आज के परिवेश में देखने को मिलता है

सभी शासकीय स्कूलों में यह सब देखने को मिल रहा है आप सोचिए इसी  तरह से अगर बच्चों को शिक्षा मिलता रहा तो आने वाला समय इन बच्चों का क्या होगा सोचने वाली बात है

जो आप इस लड़के का फोटो देख रहे हैं इनका नाम हरिश्चंद्र बसोर कक्षा 12वी अध्ययनरत था पिता स्व श्री हुबलाल बसोर ग्राम बेतिया का रहने वाला है यह लड़का पढ़ने में बहुत ही अच्छा था बायो सब्जेक्ट से पढ़ाई कर रहा था इसका आचरण सही नहीं होने की वजह से कई गलत कार्य स्कूल में किया फोटो वीडियो के साथ जिसमें प्राचार्य के द्वारा कई बार माफ करते हुए समझाया गया कि तुम अपने आचरण में सुधार लाओ लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसमें इसे स्कूल से निष्कासित किया गया

*आप सभी अभिभावकों से निवेदन है* आप से की स्कूल में जाएं और अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें की बच्चे क्या कर रहे हैं शिक्षा के उद्देश्य आते हैं तो वह क्या शिक्षा हो ग्रहण कर रहे हैं या नहीं यह आपकी जिम्मेदारी बनती है