झारखंड सरकार पूर्व विधायक की आग्रह पर पोर्टल पर होने लगी पारा शिक्षको की डाटा इंट्री
पूर्व विधायक की आग्रह पर पोर्टल पर होने लगी पारा शिक्षको की डाटा इंट्री
पूर्व विधायक कि आग्रह पर पोर्टल पर होने लगी पारा शिक्षको की डाटा इंट्री।
KTG समाचार कृष्ण कुमार वर्मा गोमिया, झारखंड
पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता श्री योगेंद्र प्रसाद पारा शिक्षक संघ गोमिया आग्रह पर गोमिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे 2020 में सरकार के एक निर्णय आलोक में पोर्टल में पारा शिक्षकों का डाटा अब तक इंट्री नहीं होने से गहरी चिंता मे डूबे पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को उन्होंने बीडीओ सह सीओ कपिल कुमार और वो वीरेंद्र मिश्रा के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व विधायक जी ने पारा शिक्षकों की चिंता से अवगत कराते हुए कहा कि आज करीब 1 वर्ष से पारा शिक्षकों का डाटा पोर्टल में एंट्री नहीं हो सका है। अगर 2008 में पारा शिक्षकों से संबंधित विवरण ई रजिस्टर घुमा हुआ पड़ा है तो इसकी जिम्मेवारी बीआरसी की है ना कि पारा शिक्षकों की। गोमिया को छोड़ लगभग पूरे राज्य में डाटा इंट्री कार्य हो चुका है लंबे समय से गोमिया के 535 पारा शिक्षक इस मामले में सफल कर रहे हैं और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले को पेंच में नहीं फंसा कर व्यक्तिगत शपथ पत्र के आधार पर डाटा एंट्री पोर्टल में किया जाए। इस पर बीडिओ व बीईओ ने सहमति जताई। साथ साथ में उम्र सीमा की बात पर कहा कि जब पारा शिक्षक वर्षों पूर्व ज्वाइन किए तो कोई उम्र सीमा नहीं थी सिर्फ मैट्रिक पास अहर्ता की शर्त थी। इसलिए 16 वह 18 वर्ष की उम्र संबंधित मसले को तकनीकी उलझन करने से बचें। जिसके बाद पूर्व विधायक बीडीओ और बीईओ बीआरसी पहुंचे और बीडीओ तथा बी ओ द्वारा पोर्टल में डाटा एंट्री कार्य शुरू कर दिया गया किंतु इस दौरान पोर्टल खुला रहने का दैनिक निर्धारित समय पूरा हो जाने से कार्य को आज के लिए स्थगित किया गया। इसके बाद पूर्व विधायक जी ने जिले के उपायुक्त श्री राजेश सिंह से संबंधित विषय पर बात की और पारा शिक्षक ने माननीय पूर्व विधायक श्री प्रसाद को आश्वस्त किया है कि गोमिया के सभी 535 पारा शिक्षको का अनुमोदन किया जाएगा और उन्होंने मंगलवार को पोर्टल में डाटा इंट्री पर पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाने पर बल दिया।