खबर का असर हुआ पब्लिक एप पर प्रकाशित खबर से शिक्षा विभाग हरकत में आया छुलकारी स्कूल का कराया साफ सफाई
अनूपपुर| जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम छुलकारी का प्राथमिक विद्यालय के बच्चे इन दिनों स्कूल के प्रांगण में फैली गंदगी से जूझ रहे थे इससे जुड़ी खबर पब्लिक एप पर प्रकाशित होने के तुरंत बाद विभाग कुंभकरणी निद्रा से जागी| शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को प्राइमरी स्कूल छुलकारी में कूड़ा कचरा के अंबार जो महीनों से खराब पन्नी व प्लास्टिक का अवशिष्ट बरसात का पानी में सड़ गल रहे थे खबर लगते ही आनन-फानन में उठा कर बाहर फेकवाया और साफ सफाई कराई इससे बच्चों को गंदगी से निजाद मिला| हालांकि भवन की टूटे-फूटे खराब सीट एवं दीवाल में पड़े दरारें और उखड़े फर्श को दुरुस्त कराने में फिलहाल रुचि नहीं दिखाई है| और ना ही बाउंड्री की दूसरी ओर जो आने जाने का गली छोड़ा गया है उस जगह पर गेट नहीं लगने से आवारा पशुओं का जमावाडा स्कूल के प्रांगण में लगा रहता है बच्चों को खेलकूद में समस्या उत्पन्न हो रही है जिम्मेदार समय रहते ध्यान नहीं दिए तो किसी दिन जानवरों से बच्चों को घटना हो सकता है|