मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 के दौरान अभिभावकों को खोने वाले जनपद के 15 बच्चों को लैपटाप किया गया वितरित।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 06 जनवरी उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड-19 से प्रभावित ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों अथवा किसी एक की मृत्यु हो गयी है या माता-पिता विहीन बच्चे जिनके पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गयी हो, को लैपटाप वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबिता जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद स्तरीय टास्कफोर्स समिति द्वारा अनुमोदित कक्षा-9 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के 15 बच्चे शामिल हुए। जिलाधिकारी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को लैपटाप वितरित किया गया। अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद द्वारा अपने सम्बोधन में निराश्रित बच्चों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी का स्वागत कर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीकी युग में कम्प्यूटर का विशेष महत्व है, हम आशा करते हैं कि बच्चों के शैक्षणिक कार्य/जीवन में बदलाव आयेगा। इन गैजेट्स का सकारात्मक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इन सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी बी0पी0 वर्मा सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।