उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा सूर्यमित्र प्रशिक्षु चयन प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ।

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा सूर्यमित्र प्रशिक्षु चयन प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- 06 जून/परियोजना अधिकारी यूपीनेडा राम अधार ने बताया कि नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा (यूपीनेडा) प्रशिक्षण केन्द्र, देवां रोड, चिनहट लखनऊ 260019 में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आई.टी.आई./इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्यमित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है। संतोषजनक रूप से उक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त प्रशिक्षुओं को देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कम्पनियॉ है। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिये। प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करने के लिये इच्छुक प्रशिक्षार्थी मोबाइल एवं व्हाट्एप नं0- 8004949089 एवं ई-मेल [email protected]पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

         उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 06 बैच, जिसमें (6x27) कुल 162 प्रतिभागियों को चयन कर प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रथम बैच माह-जून, 2022 से प्रारम्भ किया जाना संभावित है। प्रतिभागियों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा।