राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वर्चुअल/ऑनलाइन माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा जिला कारागार का वर्चुअल/ऑनलाइन के माध्यम से किया गया साप्ताहिक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 24 जनवरी/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री संतोष राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार सोमवार को 12 बजे राष्ट्रीय बालिका दिवस दिवस के उपलक्ष्य में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री शशि कुमार द्वारा वर्चुअल/ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में मृदुला राय, सदस्य, स्थायी लोक अदालत, अमित कुमार पाण्डेय एवं सुबाश चन्द्र नामिका अधिवक्ता उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त समस्त पैरालीगल वाइलेन्टियर्स, नामिका अधिवक्ता, के0एन0आई0टी0 लॉ कालेज, सीता देवी गर्ल्स कालेज एवं जिले के समस्त कालेजों के छात्र/छात्राओं जूम बैठक में वर्चुअल/ऑनलाइन उपस्थित हुए।
उक्त के अतिरिक्त आज समय 02 बजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री शशि कुमार द्वारा जिला कारागार का वर्चुअल/ऑनलाइन साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला बैरकों का निरीक्षण कर महिला बन्दियों की समस्याओं को सुना गया और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 की महामारी के बचाव के लिये उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मास्क, उचित और सेनेटाइजर का नियमित प्रयोगों से भी अवगत कराया गया।