शिवपुरी: गेल कोचिंग ने हर बार की तरह इस बार भी मारी बाजी, एसएससी में एक ही कोचिंग से 23 सिलेक्शन: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी
जैसा कि आप जानते हैं एसएससी स्टेनो ग्राफर 2020 रिजल्ट घोषित हो चुका है। जिसकी तैयारी के लिए विद्यार्थियों बड़े शहरों की ओर रुख करते हैं। विगत 1991 से लगातार सिलेक्शन देती आ रही गेल कोचिंग ने इस बार 2020 एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट में 23 सिलेक्शन दिए हैं ये बड़ी बात है छोटी सी शिटी में संचालित होने वाली कॉचिंग के लिए। सिलेक्टेड बिद्धर्थियों की लिस्ट निम्न हैं-
शिवपुरी, एमपी:-
जैसा कि आप जानते हैं हर चयनित बिद्धरथियों का मानना हैं कि बैंकों का बैंक आरबीआई होता है उसी तरह कोचिंगों की कोचिंग गेल कोचिंग हैं यहीं से ऐसे टीचर बने हैं जिनकी कॉचिंगों का नाम भी शिवपुरी और अन्य शहरों में काफ़ी नाम कमाया है यहीं से चाहे वह सिविल जज हो चाहे, इनकम टैक्स इनपेक्टर हों, चाहे रक्षा मंत्रालय या विदेश मंत्रालय या एसएससी ग्रेड c,d चाहे एमपी हाई कोर्ट इस कोचिंग से हर विभाग में विद्यार्थी चयन हुए हैं और इस कोचिंग से हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। साथ ही विद्यार्थियों का कहना है कि नेतिक शिक्षा और दैनिक शिक्षा का भी ज्ञान मिलता है जो दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है और एक गुरु शिष्य के रिश्ते को भी हमेशा हमेशा के लिए गुरु जी ने निभाया है, सायद उसी महनत और त्याग का ये प्रमाण है कि गेल कोचिंग ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए हैं इस बार एसएससी में 23 विद्ध्यार्थिं को चयन दिला कर गेल कोचिंग ने फ़िर से एक बार शिवपुरी में अपना परचम लहराया है। चयनित क्षात्र इस प्रकार है-
•SSC Steno 2020 Pre•
23 Selections !
पंकज सोनवार,
विनीत राठौर,
अर्पित मिश्रा,
तोफिक खान,
तृप्ती श्रीवास्तव,
गौरव श्रीवास्तव,
ज्योति सोनवार,
पुष्पेन्द्र सिंह लोधी,
कौशल भोला,
नीलम राठौर,
निधि राठौर,
सोनम अली,
निखिल कबीरपंथी,
कपिल राठौर,
मयंक भार्गव,
नीलेश जाटव,
वीरेंद्र राठौर,
गोविंद कुशवाह,
साक्षी मांझी,
मोनू रावत,
पंकज राठौर,
गजेंद्र राठौर,
प्रदीप जाटव ।