रिलायंस एजीएम जामनगर में रिलायंस करेगी 75,000 करोड़ रुपये का निवेश

रिलायंस एजीएम जामनगर में रिलायंस करेगी 75,000 करोड़ रुपये का निवेश

रिलायंस एजीएम जामनगर में रिलायंस करेगी 75,000 करोड़ रुपये का निवेश
रिलायंस कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी 44वी AGM को सम्बोधित करते हुए

Ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.

रिलायंस 2030 तक जामनगर में कुल 75,000 करोड़ रुपये के निवेश से 100 गीगावाट सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगी। कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी ने 44वीं एजीएम में घोषणा की कि कंपनी के पास एक नई स्वच्छ ऊर्जा दृष्टि है।जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। कंपनी अब पारंपरिक ऊर्जा के बजाय नई ऊर्जा यानी हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित कर रही है।इसके लिए रिलायंस ने न्यू एनर्जी काउंसिल का गठन किया है। जिसमें देश की कई बड़ी प्रतिभाएं शामिल होंगी। जामनगर में धीरूभाई ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स में 5000 एकड़ जमीन पर प्लांट बनाया जाएगा।गूगल और जियो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जियोफोन नेक्स्ट को लॉन्च किया जाएगा। फोन 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च किया जाएगा, मुकेश अंबानी ने घोषणा की। जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऐप को सपोर्ट करेगा।मुकेश अंबानी ने यह भी घोषणा की कि रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम में वैश्विक होगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उनकी वैश्विक योजनाओं की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सऊदी अरामको के यासिर अल रुमायन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया जाएगा। यह रिलायंस के वैश्वीकरण की शुरुआत होगी।मुकेश अंबानी ने कहा कि एक बड़ी कंपनी के तौर पर देश की अर्थव्यवस्था में रिलायंस का योगदान अच्छा रहा है। व्यापारिक वस्तुओं का निर्यात 6.8 प्रतिशत रहा।75 हजार नौकरियां दीं। रिलायंस जियो ने साल भर में 3.79 करोड़ नए ग्राहक जोड़े। यह 42.5 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। वह देश के 22 सर्किलों में से 19 में राजस्व के मामले में अग्रणी हैं। रिटेल शेयरधारकों ने एक साल में राइट इश्यू से 4 गुना रिटर्न कमाया है।