सिंगरौली में दो सड़क हादसे में महिला सहित दो की मौत, माँ -बेटे  घायल

परसौना तिराहे पर हाइवा ने सायकल चालक को रौंदा  गड़हरा स्कूल के पास स्कार्पियो की  टक्कर से महिला की मौत

सिंगरौली में दो सड़क हादसे में महिला सहित दो की मौत, माँ -बेटे  घायल

सिंगरौली में दो सड़क हादसे में महिला सहित दो की मौत, माँ -बेटे  घायल

परसौना तिराहे पर हाइवा ने सायकल चालक को रौंदा 

गड़हरा स्कूल के पास स्कार्पियो की  टक्कर से महिला की मौत

परसौना हादसे के पीड़ित परिवार को तहसीलदार ने त्वरित 4 लाख का दिया चेक

संबल व बीमा कंपनी से  15 लाख और दिलाने दिया आश्वासन

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी

राजेश वर्मा

सिंगरौली-  जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत परसौना तिराहे पर रविवार की सायं 5 बजे विपरीत दिशा से तेजगति से आ रहे  बेलगाम हाईवा ने सामने से टक्कर मार साइकिल चालक को चक्कों से रौंद दिया। वीभत्स हादसे को देख  राहगीर व स्थानी जनों ने चक्का जाम कर दिया। घटना  देने के बाद हाईवा को छोड़ जहां चालक फरार हो गया  सूचना पश्चात एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार,सिंगरौली  तहसीलदार जितेंद्र कुमार वर्मा, ए एसपी अनिल सोनकर ,कोतवाली टीआई अरुण पांडे, नवानगर  टी आई यू पी सिंह, बरगवां टी आई आर पी सिंह व खुटार  चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। एसडीएम श्री पवार व तहसीलदार श्री वर्मा के सूझ बूझ व समझाइस से  लोगों का गुस्सा शांत हुआ और चक्का जाम को बहाल किया। तहसीलदार ने जिला प्रशासन की ओर से  मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में त्वरित ₹400000 का चेक  दिया गया साथ अंत्येष्टि के लिए अलग से नगद राशि दी गई।इस दौरान तहसीलदार सिंगरौली श्री वर्मा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया कि सम्बल योजना व इंश्योरेंस क्लेम से तकरीबन 15 लाख रुपये और मिलेंगे।

    घटना की जानकारी में खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की शाम 4  से 5 के बीच  मृतक भोला केवट पुत्र चुल्लू केवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम हर्दी  कहीं से ड्यूटी कर अपने साइकिल से वापस घर ग्राम हर्दी जा रहा था कि जैसे ही वह परसोना तिराहे पर पहुंचता है कि  एस्सार  पावर प्लांट की ओर से  वापस आ रहे बेलगाम हाईवा ने सामने से सायकल चालक को  टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद सायकल चालक भोला सीधे  हाईवा के चक्के के नीचे आ गया और शरीर के परखच्चे उड़ गए। विभक्त घटना को अपनी आंखों के सामने देख स्थानीजन  व राहगीर आग बबूला हो गए और रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के पश्चात एसडीएम सिंगरौली श्री  पवार,तहसीलदार सिंगरौली श्री  वर्मा,  टीआई श्री  पांडे, नवानगर  टी आई श्री सिंह , बरगवां टी आई श्री सिंह व खुटार चौकी प्रभारी श्री  यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति पर काबू पाया।

जिला प्रशासन ने दिया 4 लाख का चेक

गौरतलब हो कि तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी के कुशल दिशा निर्देशन में जिले में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में कोयला सहित अन्य आपूर्ति कार्य में लगे हाइवा व दूसरे हैबी  बड़े वाहनों के चपेट में आने पर पीड़ित परिवार को अलग से 4 से 5  लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई थी जो जिले में अभी भी लागू है और इसी व्यवस्था के तहत  पीड़ित परिवार का त्वरित आर्थिक सहायता करने तहसीलदार सिंगरौली श्री वर्मा द्वारा 4 लाख रुपये का चेक मृतक के पत्नी को  दिया गया।  साथ ही अलग से अंत्येष्टि के लिए नगद राशि की व्यवस्था कराया।


संबल योजना व इंश्योरेंस से मिलेगा  15 लाख

तहसीलदार सिंगरौली श्री वर्मा ने बताया कि मृतक के पत्नी को सहायता के रूप में जिला प्रशासन की ओर से तत्काल 4 लाख  का चेक  आर्थिक सहयोग के रूप में दे दिया गया है इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही संबल योजना के तहत 4 लाख व इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से 10 से 12 लाख  रुपए की राशि  मिलेगी कुल मिलाकर तकरीबन 15 लाख  रुपए की आर्थिक सहयोग राशि अभी आगे और मिलेगी।


स्कार्पियो की टक्कर में महिला की मौत, मां-बेटे गंभीर,  स्कार्पियो फरार

रविवार को परसौना में घटी घटना के तकरीबन डेढ़ घण्टे बाद गड़हरा स्कूल के पास सड़क के किनारे टहल रहे दो महिला सहित तीन लोगों को  तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। इस  हादसे में सीतामती पत्नी गुलाब शाह उम्र 45 वर्ष निवासी गड़हरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मां-बेटे  सीतापति पत्नी रामकरण शाह उम्र 45 वर्ष व दीपक शाह पुत्र  रामकरण  शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। खुटार चौकी प्रभारी ने बताया कि काले रंग की स्कार्पियो जो बिना नबर की है और  नौगई से वै ढ़ न कि ओर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया है।