लायंस क्लब के चार बार रहे अध्यक्ष डॉक्टर खेम आर्य
29 सालों से लांच क्लब में कर्मठता और मेहनत से आगे बढ़ाया लायंस क्लब को
लायंस क्लब के चार बार रहे अध्यक्ष डॉक्टर खेम आर्य
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
प्रांतपाल MJF लायन्स सुनील गोयल ने लायन्स क्लब राजगढ़ के चार्टर सदस्य लायन्स खेम सिंह आर्य को रीजन इंपीरियल का रीजन प्रशासक नियुक्त किया है लायन्स क्लब राजगढ़ के सदस्यों की एक विशेष मीटिंग आयोजित कर क्लब के सदस्यों ने वरिष्ठ एवं अनुभवी सदस्य खेम सिंह आर्य के रीजन प्रशासक नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर की एवं उनका स्वागत व सम्मान किया । आर्य के मनोनयन से निश्चय ही लायनवाद और अधिक ऊंचाइयों पर स्थापित होगा तथा क्लब के सदस्य और अधिक मेहनत व कर्मठता से मानव सेवा के कार्य करेंगे। क्लब के सदस्यों ने आर्य के मनोनयन पर प्रांतपाल लायन्स सुनील गोयल का आभार व्यक्त किया है।