घूसखोर ओर दल्ले अधिकारी आखिर कब तक धर्म स्थल से लगी शराब मदिरा दुकान वालो के लिए चुप्पी साधे रखेंगे
घूसखोर ओर दल्ले अधिकारी आखिर कब तक धर्म स्थल से लगी शराब मदिरा दुकान वालो के लिए चुप्पी साधे रखेंगे
महू शहर में साई बाबा मंदिर और साथ ही साथ चक्की वाले बाबा मंदिर ओर बस स्टैंड स्तिथ मंदिर से लग भग मात्र 20 मीटर लगी शराब मदिरा दुकान आखिर कब धर्म स्थल से दूर होगी।
या तो सकता है की प्रशासन से ज्यादा नेतागिरी एहम है,इस कारण कोई कार्यवाही नही हो पा रही,
अधिकारियों को नेताओ द्वारा जेब गरम हो रही है।
शराबियो को बढ़ावा देने सिर्फ और सिर्फ प्रशासन का हाथ है,ओर वोह भी धर्म स्थल के बाहर।
शराब मदिरा दुकान की शर्तो मैं एक एहम प्वाइंट यह भी रहता है की, एक शराब मदिरा दुकान से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर दूसरी शराब मदिरा दुकान होना चाहिए लेकिन बवाजूद इसके 500 मीटर के अंदर अंदर 3 बड़ी बड़ी शराब मदिरा दुकान मौजूद है।
ओर बिलकुल धर्म स्थलों से लगी सटी हुई है
आखिर इसे महू शहर से बाहर क्यों नही करते?
श्रद्धालुओ को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ओर खास कर महिला श्रद्धालुओं को।
के टी जी समाचार ओर महू की भोली भाली जनता यह शराब मदिरा दुकान महू शहर से बहार करने की मांग करती है।
महू शहर के होनहार अधिकारियों से खास अपील है
ओर जो घूसखोर ओर दल्ले अधिकारी है आप उन पर भी कार्यवाही करने का कष्ट करे यह ऐसे दल्ले अधिकारी डिपार्टमेंट के लिए दीमक का काम कर रहें है, जो की पूरा का पूरा डिपार्टमेंट खोखला कर देंगे।
के टी जी समाचार
ब्यूरो चीफ इंदौर