पढ़िए कहां हुई मारुति सुजुकी की नई गाड़ी ब्रेज़ा की भव्य लांचिंग क्या है नई खूबियां
ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर...आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर में अरीना शोरूम में मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा गाड़ी की लॉन्चिंग जिला ऊ. सि. नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मंजू नाथ टी.सी. के साथ आकांक्षा ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पुनीत अग्रवाल एवं अंकित मित्तल के साथ श्री बिजेंदर मित्तल , श्री सुरेंद्र अग्रवाल ,सुमित कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इसकी शुरुआती कीमत रु7.99लाख से लेकर रु 13.96 लाख रखी गई है । नई ब्रेजा मारुति सुजुकी की पहला माडल है जिसमें इलैक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायस असिस्ट के साथ 9 इंच इंफोटेनमेंट स्की्न , Arkamys का म्यूजिक सिस्टम, एम्बिएंट लाईटिंग और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कूल ग्लोब बॉक्स भी दिया गया है।
नई ब्रेजा में पहले से ज्यादा एडवांस 1.5 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है क्योंकि 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।
गाड़ी की लॉन्चिंग के समय कंपनी के सीईओ श्री मुरारी कुमार चौधरी वी.पी. तजिंदर सिंह, सेल्स हेड श्री सौरव सिन्हा एवं मैनेजर अंतरिक्ष शर्मा व पृवीन सिंह उपस्थित थे ।