एसपी अनिल बेनीवाल ने मौत का खुलासा किया
चाचा की भतीजे ने की हत्या लाठी डंडों से मौत के घाट उतारा
एसपी अनिल बेनीवाल ने मौत का खुलासा किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
मानपुर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा गुरुवार रात पांचोली निवासी पुलिस जवान को पीट पीटकर अधमरा कर दिया । जवान जयपुर के ईस्ट जिले के बजाज नगर थाने में कार्यरत था । पुलिस ने घायल अवस्था में जवान को दौसा अस्पताल भर्ती कराया लेकिन मारपीट में काफी खून बह जाने की वजह डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया । जहां देर रात उपचार के दौरान पुलिस जवान की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनिल बेनीवाल मौके पर पहुंचे और इस मामले में खुलासा किया । उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के भतीजे रविंद्र गुर्जर ने ही जमीन विवाद में अपने चाचा की हत्या की थी । कांस्टेबल कुछ दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था । इसी का मौका देख उसने अपने चार पांच दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची । इसके बाद गुरुवार को वारदात को अंजाम दिया । बताया जा रहा है कि पिछले करीब 5 से 7 साल से इनके बीच विवाद चल रहा था।जानकारी के अनुसार रात को पांचोली निवासी संजय गुर्जर नेशनल हाईवे स्थित पैट्रोल पंप की तरफ से मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था इसी बीच थाने से महज 500 मीटर दूरी पर एक मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बैठे उसके भतीजे और साथियों ने जीप से टक्कर मार दी । उसके बाद उसे लाठी रॉड पाइप एवं अन्य हथियारों से मारपीट करना शुरू कर दिया । आरोपियों ने जवान के शरीर में ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी जहां चोट नहीं मारी गई हो । इतना ही नहीं वह बेसुध नहीं हुआ तब तक बदमाश उस पर लगातार हमला करते रहे । जिससे जवान का काफी खून सड़क पर बह गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में संजय को जिला अस्पताल भर्ती कराया लेकिन गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया । जहां देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई ।