थाना अधिकारी नंदलाल शर्मा ने सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार लाखों रुपए का चिट्ठा हुआ बरामद
डीएसटी प्रभारी एएस आई हरविलास तीन खाई वाले अभियुक्तों से पर्चियां और एक मोबाइल किया बरामद
थाना अधिकारी नंदलाल शर्मा ने सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार लाखों रुपए का चिट्ठा हुआ बरामद
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर खैरथल थाना पुलिस व भिवाडी जिला स्पेशल पुलिस टीम ने सट्टा खाईवाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी नन्दलाल शर्मा ने बताया कि भिवाडी डीएसटी प्रभारी एएस आई हरविलास व उनके नेतृत्व में की गयी कार्यवाही में जतिन ट्यूर एंड ट्रेवल्स व अन्नू मोबाइल के यहां से दो भाईयों भुवनेश्वर व भागचंन्द पुत्र मानू मल अडवाणी निवासी गुरुनानक कालौनी नरेश पुत्र काँलीचरण निवासी माया कालौनी को ऑन लाइन सट्टा व खाईवाले व धोखाधड़ी कर खाईवाले करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार के मोबाईल फोन पर्चियां डायरी व नगदी बरामद की है । जिसमें लाखों रुपए के लेन देन का इन्द्राज होने का दावा किया है ।