एडवोकेट राहुल दीक्षित की अध्यक्षता में डॉं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जन्मजयंती मनाई
कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय व प्रदेश द्वारा जो बूथ समिति और पन्ना प्रमुख के कार्य दिए गए
एडवोकेट राहुल दीक्षित की अध्यक्षता में डॉं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जन्मजयंती मनाई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ भाजपा मंडल द्वारा आज डॉं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जन्मजयंती मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित की अध्यक्षता में गोष्ठी और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई उसके पश्चात मंडल कार्यसमिति का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर जिला महामंत्री शिवलाल मीणा ने डॉं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की और कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय व प्रदेश द्वारा जो बूथ समिति और पन्ना प्रमुख के कार्य दिए गए है उन्हें करने का आव्हान किया। मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित ने कहां कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉं. मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की। 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लौटे। अपने पिता का अनुसरण करते हुए उन्होंने भी अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित कर ली थीं। 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आगे बढ़ती गयी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी प्रदीप शर्मा मंडल महामंत्री अजय यादव मंडल उपाध्यक्ष सीमा विजय एडवोकेट जितेन्द्र सैनी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मीना विजय पार्षद धर्म चंद सैनी रूपनारायण मीणा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।