रामगढ़ क्षेत्र की तीन सीएचसी के लिए आई ऐम्बूलैंस
विधायक साफिया जुबेर जिंदाबाद अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे और हंसी उल्लास का माहौल
रामगढ़ क्षेत्र की तीन सीएचसी के लिए आई ऐम्बूलैंस
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रामगढ़ अलवर राजस्थान रामगढ़ सीएचसी पर मरीजों को बढ़ते दबाव को देखते हुए विधायक साफिया जुबेर ने दूसरी एंबुलेंस और अलावड़ा एवं मुबारकपुर सीएचसी के लिए विधायक साफिया जुबेर द्वारा तीन एंबुलेंस को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरी झंडी दिखा रवाना किया अलावड़ा सुएचसी के लिए रवाना की गई एंबुलेंस में सरपंच जुम्मा खान को और रामगढ़ सीएचसी के लिए एंबुलेंस में डाक्टर हसन अली को बैठाकर रवाना किया गया । एंबुलेंस रवाना करने से पूर्व विधायक साफिया जुबेर पूर्व प्रधान नसरू खान और उनके साथ आई डाक्टर का ब्लाक सीएमएचओ अमित राठौड़ सीएचसी प्रभारी डाक्टर हसन अली द्वारा बुक्के भेटकर और डाक्टर ज्योति दुआ द्वारा दुशाला औढाकर स्वागत किया गया । विधायक साफिया द्वारा सीएचसी रामगढ में आए मरीजों से उनको मिलने वाले उपचार जांच एवं दवाईयां मिलने मे किसी तरह की परेशानियों के बारे जानकारी ली। अलावडा सरपंच जुम्मा खां द्वारा कस्बा अलावडा की सीएचसी पर ओपीडी समय के बाद ताला लगे रहने की लिखित शिकायत दी।और सीएचसी के डेपूटेशन पर लगाए गए स्टाफ को वापिस बुलाने की मांग की । विधायक साफिया जुबेर ने बताया की हमारी सरकार पूरे राजस्थान में हैल्थ इंफ्राट्रेक्चर को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है । इसी के अंतर्गत जरूरत अनुसार मैडीकल उपकरण और ऐम्बुलैंस दी जा रही हैं । नौगांवा में आक्सीजन प्लांट 10 से 15 दिन में तैयार हो जाएगा । इस अवसर पर सरपंच जुम्मा खान अधिवक्ता हापुड़ी आरिफ खान इब्राहिम खान आसमदीन आसू खां गजेन्दर शर्मा प्रेम शर्मा सहित पार्टि के अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।