इस क्षेत्र कुछ लोग जाति के नाम पर राजनीति कर रहे है:मीणा

इस क्षेत्र कुछ लोग जाती के नाम पर राजनीति कर रहे है:मीणा

इस क्षेत्र कुछ लोग जाति के नाम पर राजनीति कर रहे है:मीणा

:भाजपा सशक्त मण्डल अभियान की आयोजित हुई कार्यशाला KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। भारतीय जनता पार्टी सशक्त मण्डल अभियान की कार्यशाला प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा के विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष प्रभु पंडया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा नव मनोनीत मोर्चो के जिला अध्यक्षो एवं महामंत्रीयो का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष प्रभु पंडया ने अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि प्रदेश संगठन ने जो मण्डल सशक्त कार्यक्रम दिया है उसे निश्चित अवधी में पूर्ण किया जावेगा। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमे जनजाति क्षेत्र में बूथों को ओर मजबूत करने की आवश्यकता है। यहाँ एक बड़ी चुनौती है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र कुछ लोग जाति के नाम पर राजनीति कर रहे है। इस क्षेत्र का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि देश के अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्ति की चिन्ता करतीं है। आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्ति को भी लाभ पहुचाया है। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख एवं बुथ अध्यक्ष अपने क्षेत्र में रहने वाले आमजन की समस्याओ का समाधान करना चाहिए और उन्हें सहयोग करना हमारा दायित्व है। हेमराज मीणा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री भी एक बुथ में पन्ने के पन्ना प्रमुख जो कि चुनावो में उस पन्ने के मतदाताओं को रूबरू होकर सम्पर्क करते है। आज भारतीय जनता पार्टी के केंद्र नेतृत्व से लेकर राज्य नेतृत्व तक के सभी नेताओं के पन्ना प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर रहे है। कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने संबोधित करते हुए कहा कि भौगोलिक आधार पर एवं जाती के आधार पर जो राजनीति करते है वो ज्यादा समय तक नही चलते ऐसे राज्य और देश मे कही उदाहरण देखने को मिल जावेंगे। हम सबको मिलकर डुंगरपुर जिले के प्रत्येक बुथ के हर घर तक भाजपा को पहुचना है। हर घर भाजपा का घर । आज देश मे भाजपा के पन्ना प्रमुख कार्यकर्तओं के कारण ही कॉंग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहे है। हमे सशक्त मण्डल को बनाने के लिए लगातार कार्यकर्तओं की बैठकें करनी होगी निश्चित ही आगामी विधानसभा के चुनावों डूंगरपुर जिले की चारो विधानसभा सीटे भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। जिला संगठन प्रभारी डॉ जिनेन्द्र शास्त्री ने सबोधित करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओ को जी जिम्मेदारी सौपी गई है वह अपनी ईमानदारी से निर्वहन करे। हम सत्ता के लिये नही राष्ट्र के लिये कार्य कर रहे है नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ ने संबोधित करते हुए कहा की डूंगरपुर नगर में शिल्पग्राम का निर्माण करेंगे जिससे यहां के कलाकरो को इसका लाभ मिलेगा डुंगरपुर नगरपरिषद लोकल वोकल पर दृढ़ संकल्प है। नगर में गो सरंक्षण, 24 घण्टे पेयजल आपूर्ति, सीवरेज प्लान के कार्य भी किये जावेंगे। कार्यक्रम को ज़िला प्रमुख सुर्या अहारी, शांतिलाल पंडया, इंद्रवीर सिंह ने सबोधित किया। कार्यक्रम में पुर्व ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, पुर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, सीसीबी अध्यक्ष बद्रीनारायण शर्मा, नानुराम परमार,उपसभापति सुदर्शन जेन, प्रधान जयप्रकाश पारगी, ईश्वरलाल चरपोटा, कारीलाल सादड़िया, अशोक पटेल, सुरेश फलोजिया, रेखा रोत, सतीश जेन, विरभद्रसिंह गामड़ी, जोरवारसिह रायकी, तजेंग पाटीदार,चंपालाल लबाना, रमेश पंडया, कांतिलाल डामोर, राजकुमारी प्रजापत, बृजेश वसीटा, राजेन्द्र श्रीमाल, नाथू पटेल, कल्पेश भारती, राजुभाई शेख, विनोद जोशी, नागिनलाल जेन, दिनेश चौबीसा, प्रताप बलाई, जवाहर लबाना, लालशंकर सुथार, अनिता पंडया, नीलू, मणि देवी, अनिल गुप्ता, खुमानसिंह, पंकज जेन, हर्ष शर्मा सहित मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, महामंत्री उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री धनपाल जैन ने किया एवं नानुराम परमार ने आभार व्यक्त किया।