ग्राम पंचायत पांदा जागीर, गुराडिया गुर्जर से युवा महिला बबीता चौहान ने दर्ज कराया नामांकन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पंचायत पांदा जागीर गुराडिया गुर्जर, बबीता चौहान पिता बाबूलाल चौहान ने सरपंच उम्मीदवार प्रत्याशी हेतु नामांकन दर्ज किया। पंच उम्मीदवार जमनालाल बाडोले ने बताया कि बचपन से ही समाजसेवा का जज्बा रखने वाली बबीता चौहान कुशल नेतृत्व करना जानती है। युवा सोंच हैं पंचायत की दशा और दिशा दोनों बदलने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। इनकी योग्यता उन्होंने केपी कॉलेज से ग्रेजुएशन, इंदौर डीएवीवी कॉलेज से साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री की, कंप्यूटर डिग्री, एनसीसी सी सर्टिफिकेट, कहीं जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रही हैं। बॉक्सिंग में नेशनल मेडल प्राप्त किया है। साथ ही लगातार गरीब बच्चों को गांव-गांव जाकर शिक्षा महत्व और महिलाओं के लिए उनके हक अधिकार के लिए हमेशा शासन प्रशासन में अपनी आवाज बुलंद करती रही है। शुरू से ही महिलाओं की शिक्षा पर जोर देती रही है। ग्राम पंचायत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्होंने सरपंच पद हेतु अपनी दावेदारी की है। उक्त जानकारी विक्की मालवीय ने दी।