पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज देवास मे भरी हुंकार

15 महीने में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी तब मैं और विनोदिनी देवास के विकास का नया इतिहास लिखेंगे श्रीनाथ।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज देवास मे भरी हुंकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज देवास मे भरी हुंकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज देवास मे भरी हुंकार

       KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

 देवास = कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती विनोदनी रमेश व्यास के समर्थन में मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने स्थानी जवाहर चौक में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 महीने में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी तब मैं और विनोदनी व्यास  मिलकर देवास के विकास का एक नया इतिहास लिखेंगे इसी के साथ श्रीनाथ ने कहा कि देवास हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहा है जब मैं केंद्र में शहरी विकास मंत्री था तब सज्जन सिंह वर्मा ओर मनोज राजानी मुझ पर दबाव डालकर देवास के विकास के लिए योजनाएं ले जाते जाते थे शिवराज सिंह चौहान कितना भी झूठ बोले ले लेकिन देवास ग्वालियर फ़ॉर लेन की स्वीकृति ओर काम की शुरुआत मेरे समय हुई। जब देवास के बारे में पता चलता है कि यहां का औद्योगिक करण चौपट हो चुका है तब दुख होता है । हमें आज का देवास नहीं आगे का देवास बनाना है उसके लिए विजन चाहिए उस पर सोचना है। यह चुनाव विनोदनी व्यास का फैसला नहीं करेगा देवास के विकास का फैसला करेगा । शिवराज सिंह जी आएंगे और झूठ बोलेंगे उन्होंने अपने झूठ से आपको 18 साल से फंसा रखा है । शिवराज सिंह जी से मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने प्रदेश को क्या दिया शिवराज सिंह जी आपने बेरोजगारी दी है घर-घर दारु दी है 11 तारीख के बाद ना तो झंडे रहेंगे ना पोस्टर रहेंगे तब आप को सोचना है विकास करना है तो बटन देवास के भविष्य का दबाना है । इसी के साथ पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि में जो भी काम कराता हूं उसका श्रेय देवास की विधायक लेती है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे बताएं कि उन्होंने कितने काम किए हैं। मेरी लाई हुई योजनाओं को सिर्फ उन्होंने बदला है। इसी के साथ श्री वर्मा ने लोगों से अपील की कि वे विनोदनी व्यास को एवं कांग्रेस के पार्षदों को अपना वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाएं। सभा का संचालन शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने किया एवं आभार कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने माना। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ओम पटेल जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा  मनीष चौधरी पंडित जयप्रकाश शास्त्री भगवान सिंह चावड़ा राजवीर सिंह बघेल जितेंद्र सिंह मोंटू रमेश व्यास प्रयास गौतम एजाज शेख सहित देवास जिले में हुए पंचायत चुनाव के निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।