विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 03 जनवरी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार सुलतानपुर में अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन तथा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी, जिसमें विभिन्न प्रमुख राजनैतिक दलों जैसे-जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी तेज बहादुर पाठक, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, सुलतानपुर पृथ्वीपाल, सदस्य, बहुजन समाजवादी पार्टी रामयश सहित अन्य पार्टियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आयोग द्वारा निर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के दौरान प्राप्त दावें एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन आगामी 05 जनवरी, 2022 को कर दिया जायेगा तथा मध्यान्ह 12 बजे तक सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा जनपद की वेबसाइट पर पीडीएफ सूची अपलोड कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के पश्चात किसी मतदाता का नाम न तो विलोपित किया जायेगा और न ही नया नाम जोड़ा जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंतिम प्रकाशन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से न रह जाये। 
 उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंन्टों की सूची ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु पोस्टर बैनरों को हटाये जानें, गलत तरीके से सोशल मीडिया पर कमेंट न किये जाने तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे पर या अन्य कोई गलत/झूठे वीडियो आदि न डाले जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त शराब, पैसा वितरण आदि वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में कड़ी कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि नामांकन में दी गयी सूचनाएं सभी रिटर्निंग आफिसर द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कराते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी तथा कोविड-19 का पालन रैली, जुलूस, निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अनुपालन किया जाय। निर्वाचन के दौरान शिकायतों के समाधान किये जाने हेतु सभी राजनैतिक दलों को ई-मेल [email protected] उपलब्ध करायी गयी। 


       पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि किसी भी मान्यता प्राप्त दलों द्वारा जनपद की सीमा से लगे जिलों से बुलाये गये व्यक्तियों के हिस्ट्रीशीटर एवं अपराधी प्रवृत्ति के नहीं होने चाहिए तथा सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा की जाती है कि वे सभी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगे। 
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार बाजपेयी सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।