चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चैटर्जी ने की राहत बचाव कार्यो की सराहना
रुद्रपुर...विगत दिनों रुद्रपुर में आई भीषण आपदा से ग्रस्त ग्राम बागवाला में जलभराव के कारण हुए अत्यधिक हानि के निमित उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी व पश्चिम बंगाल सांसद लॉकेट चैटर्जी ने ग्रामवासियों के बीच जाकर उनका हाल जाना व भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा भेजी गई राशन किट को गरीब निर्धन परिवारों को वितरण किया। लॉकेट चैटर्जी ने कहा निश्चित रूप से इस संकट की घड़ी में हमारी केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार निरतंर आपके साथ खड़ी है एव इस आपदा के समय लोगो के हुए अत्यधिक नुकसान का निरंतर जायजा लिया जा रहा है एव बाढ़ में हुए नुकसान के सर्वे हो रहे है व सर्वे के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा मदद की जायेगी । लॉकेट चैटर्जी ने आपदा की घड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा निरन्तर किये जा रहे राहत बचाव कार्य की सराहना की । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने लॉकेट चैटर्जी का आभार प्रकट किया कि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से चुनाव सह प्रभारी लगातार हमारे बीच है और राहत बचाव के चल रहे कार्यो की चिंता कर रही है । निश्चित रूप से यह दर्शाता है कि हमारा शीर्ष नेतृत्व आपदा की इस घड़ी में जनता के प्रति चिंतित हैं और जल्दी इस इस विपत्ति के समय से हम उभरे का कार्य करेंगे। इस अवसर पर अमित नारंग, हरीश भट्ट, जगदीश विश्वास, राजकुमार चौधरी, आयुष चिल्लाना, सुनील यादव, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, ललित बिष्ठ, सुभाष यादव व राशन किट पाने वाले परिवार मौजूद रहे।