क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा विकास के कार्यों में नंबर वन
50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास विधायक जौहरी लाल मीना के मुख्यातिथ्य में किया
क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा विकास के कार्यों में नंबर वन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गोरखपुर गांव से खानकी बास तक 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास विधायक जौहरी लाल मीना के मुख्यातिथ्य में किया गया। इस दौरान पंचायत समिति राजगढ़ प्रधान भोरी देवी राजेन्द्र सिंह राठौड़ पलवा सरपँच श्रीमती फीता कालू राम मीना राजगढ़ सरपंचसंघ अध्यक्ष राजेश मीना फिरोजपुर सरपँच रामकिशन मीना ढिगावडा सरपंच कमलेश मीना भजेड़ा सरपंच सीमा देवी सालोली सरपँच रामसिंह मीना डोरोली सरपंच छाजू सिंह गुर्जर जिला परिषद सदस्य गोकुल राम मीना मण्डल सदस्य दिनेश सैनी नीमला सरपंच तुलसी राम स्वामी सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रामदयाल मीना सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नवीन राज शर्मा सहित कांग्रेसजनों एवं सम्मानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।