मतगणना मे लगाया धांधली करने का आरोप

मतगणना अधिकारी के साथ सांठगांठ कर मेरा वोट मे गड़बड़झाला किया गया है इस मामले में सोमवार को कलेक्टर को आवेदन देकर पुनः मतगणना कराने एवं मामले में कार्रवाई की मांग की गई है |

मतगणना मे लगाया धांधली करने का आरोप

   KTG समाचार दीपक कुमार केवट अनूपपुर मध्य प्रदेश

 विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी लोगों का अब तक इससे पीछा नहीं छूटा है | पसला के चरतरिया टोला के सरपंच प्रत्याशी जयमंत्री पाव को चुनाव चिन्ह गिलास को 568 मत मिला है जिन्हों ने अपर कलेक्टर को आवेदन देकर कहा कि प्रतिद्वंदी सरपंच प्रत्याशी संतरी सिंह पति रोहित सिंह चुनाव चिन्ह हैंड पंप ने पीठासीन अधिकारी सहित मतगणना एजेंट को सांठगांठ कर मेरे बोट मे हेरा फेरी कर 577 मत पाया है जोकि 20 मिनट पहले उसका 577 मत नहीं था | इसमें अधिकृत एजेंट के साथ निर्वाचन अधिकारी भी संदिग्ध है उन्होंने कहा कि पंचायत के मतदान केंद्र 2 पर सबसे ज्यादा मतदान उनके पक्ष में हुआ था मतगणना कि वक्त एक समय लोगों के द्वारा यह कहा गया की पोलिंग बूथ से बाहर यह जानकारी दी गई थी की जय मंत्री गिलास छाप चुनाव जीत गया है इतने में मेरे समर्थकों द्वारा जय मंत्री गिलास छाप जिंदाबाद के नारा लगाने लगे तभी आनन-फानन में संतरी सिंह हैंड पंप के समर्थकों ने पोलिंग बूथ में जा घुसे और पुलिस अधिकारियों के द्वारा मेरे समर्थकों को पोलिंग बूथ प्रांगण से दूर बाहर भगाकर खिड़कियां बंद कर ली गई और फिर से तकरीबन आधा घंटा तक सभी लोग अंदर ही रहे इधर जय मंत्री पांव के समर्थकों द्वारा जीत की खुशी में एक दूसरे को बधाई और मिठाईयां बांटते रहें लेकिन उस आधा घंटा की के बाद पोलिंग बूथ का दरवाजा खुलता है और यह कहा गया 9 वोट से संतरी सिंह व हैंडपंप छाप जीत गया है| एक साजिश के तहत इस मतदान केंद्र में मेरे मत का हेरा फेरी किया गया है | उन्होंने यह भी कहां मतगणना एजेंट मेरे निज निवास का नहीं था पसला का ही था मेरा मोहल्ला यहां से 2 किलोमीटर दूर है संतरी सिंह के सहयोगियों को यह रास नहीं आई तभी उन्होंने मतगणना अधिकारी के साथ सांठगांठ कर मेरा वोट मे गड़बड़झाला किया गया है इस मामले में सोमवार को कलेक्टर को आवेदन देकर पुनः मतगणना कराने एवं मामले में कार्रवाई की मांग की गई है |