भाजपा नगर मंडल की पुलिस अधीक्षक से भेंट,गुलदस्ता किया भेंट सौपा ज्ञापन
भाजपा नगर मंडल की पुलिस अधीक्षक से भेंट,गुलदस्ता किया भेंट सौपा ज्ञापन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूँगरपुर। नगर भाजपा मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन कर सौपा ज्ञापन। ज्ञापन के जरिए शहर में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के चलते गरबो मंडलो एवं आमजन की बात रखी गई। नगर मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक को आग्रह किया गया कि हिन्दू त्यौहारों में नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है। नवरात्रि त्यौहार शक्ति पूजा के रूप में मनाया जाता है ओर माता की शक्ति के रूप में पूजा आराधना की जाती है। सदियों से गरबे गाकर आरती की जाती है व गरबों का आयोजन होता हैं। अतः जिसमे प्रशासन सहयोग करने की बात कही गई।भाजपा के दिलीप जैन द्वारा आग्रह किया गया कि रेसर बाइक व अन्य वाहन तेज गति से शहरों में दौड़ते रहते हैं। जिससे आमजन में हर समय दुघर्टना का भय बना रहता है इस पर अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर भाजाप नगर के पूर्व अध्यक्ष प्रभुलाल कंसारा, सुनील चौबीसा, मुकेश नागदा,मनोहर पटेल,कमलेश पंचाल, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, विहिप महामंत्री विमल सोनी, प्रवीण श्रीमाल,पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मंच प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश श्रीमाल,मंच के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,अजित नागदा,रमेश कंसारा,नीलेश पटेल,नयन सुथार आदि मौजूद थे।