प्रशासन गांवों के संग अभियान : चिकित्सा विभाग ने आमजन को उपलब्ध करवाई अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं
प्रशासन गांवों के संग अभियान : चिकित्सा विभाग ने आमजन को उपलब्ध करवाई अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं
- एएनसी जांच, कोविड टीकाकरण, ब्लड-शुगर जांच एवं बच्चों का करवाया रुटीन टीकाकरण के साथ शिविर में हुआ कोविड वैक्सीनेशन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डॅूगरपुऱ।जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान शनिवार 2 अक्टूबर से आरंभ हुआ। जिले की दस पंचायत समितियों के अंतर्गत सात ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमे टाडी ओबरी, सरोदा, थाम का तालाब, करौली, डूगरसारण, जुई तलाई, मनपुर व धम्बोला मे शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर मे मिले वाली स्वास्थ्य सेवाओ का जिला स्तर के उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व टीम को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। सीएमएचओ डॉ. राजेष शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को विभागीय जानकारी, चिकित्सकीय योजनाओं की जानकारी, चिकित्सा सुविधा व उपचार, कोविड टीकाकरण, प्रमाण पत्र बनाने सहित समस्त सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि आज कैम्प के शुरू होते ही जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न कैम्पों का निरीक्षण किया तथा वहां आमजन से मिले। उन्होंने बताया कि कैम्प से एक दिन पूर्व की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों को कैम्पों की जानकारी दी एवं कैम्प में आकर उसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक आयोजित किए गए कैम्पों में 1134 पुरुषों एवं 770 महिलाओं का पंजीयन किया गया। इनमें 545 पुरुषों एवं 327 महिलाओं की ब्लड शुगर की जांच, 654 पुरुषों एवं 467 महिलाओं की ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसके अलावा शिविर में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के सम्भावित पाए गए रोगियों को चिकित्सकीय सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि कैम्प से एक दिन पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्थानों पर एंटी लार्वा गतिविधियों आयोजित की गई। शिविर में पोस्टर, पम्पलेट एवं फ्लैक्स से विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई व निशुल्क दवा वितरित की गई। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों का भी उपचार भी किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं की एएनसी जांच ,बच्चों को रूटीन टीकाकरण किया गया। इसके अलावा नागरिकों को ई-संजीवनी ऑनलाइन ऐप के जरिए उपचार दिलाया गया। शिविर में आए लोगों को कोविड की प्रथम डोज एवं लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग के आगामी कैम्पों में विभाग द्वारा अनेकानेक नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। फोटो- शिविर स्थल पर कोविड वैक्सीनेशन करते हुए सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा द्वारा शिविर का निरीक्षण करते व आवश्यक निर्देश देते हुए।