लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करे पत्रकार - गोपीचंद मीणा

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करे पत्रकार - गोपीचंद मीणा

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करे पत्रकार - गोपीचंद मीणा

साबला में पत्रकारों का स्नेह मिलन एवं रक्षाबंधन पर्व का हुआ आयोजन, जिलेभर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों ने लिया भाग

KTGसमाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।पत्रकार संघ आसपुर के बैनर तले रविवार को साबला के संत मावजी राउमावि में पत्रकार स्नेह मिलन एवं रक्षाबंधन समारोह पत्रकार संघ अध्यक्ष जयेश भावसार की अध्यक्षता, जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष चंद्रकांत डी भट्ट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि पत्रकारिता निर्भीक, ईमानदारी के साथ होनी चाहिए व पत्रकारिता के साथ सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सरोकार की खबरे प्रकाशित कर लोगो को राष्ट्र भक्ति के रूप में जोड़े। मीणा ने पुलिस प्रशासन से इन दिनों बढ़ रही लूट, चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने की बात करते हुए कहा कि पुलिस की हल्की चूक के चलते बदमाशो के हौसले बुलंद है। ऐसे पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने का आह्वान किया। उपखण्ड अधिकारी गौतमलाल कुम्हार ने संघ के कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि आज के आयोजन में प्रेस, पुलिस, प्रशासन व पोलटिक्स एक साथ लोकतंत्र के चारो स्तम्भ का मिलन हुआ है। कार्यक्रम में तहसिलदार धुलचन्द बुनकर, साबला थानाधिकारी मनीष कुमार, निठाउआ थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक, आसपुर थानाधिकारी संजय स्वामी, महेश गर्ग, ऋषभ जैन, देवराम मेहता बतौर अतिथि मंच पर मौजूद थे। स्वागत उद्बोधन तुलसीराम पटेल ने दिया। अतिथियों का स्वागत साबला इकाई से ब्रजमोहन चौबीसा, बहादुरमल जैन, जगदीश तेली, दीपक पटेल, प्रफ्फुल चौबीसा, नेपालसिंह राठौड़, गिरीश हिलोत ने माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं मीडियाकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में सागवाडा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश व्यास,सीमलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गुणवंत कलाल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर  जिले भर  के मीडियाकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आरबी सिंह टोंकवासा ने किया व आभार कांतिलाल सेवक ने जताया।